पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि एनडीए नेताओं को दूसरे को नसीहत देने के बजाय उन्हें अपनी जिम्मेदारी पर अमल करना चाहिए़ उन्होंने कहा कि एनडीए नेता जितनी ऊर्जा विपक्षी नेताओं के चरित्र हनन पर लगाते हैं, उतनी ऊर्जा का बहुत कम हिस्सा अपने गांव , क्षेत्र या प्रखंड की समस्याओं को सुलझाने में लगाते, तो प्रदेश का अच्छा-खासा विकास हो जाता़
राजद नेता ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा आवाज उठाये जाने के बाद ही राज्य सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त राशन और बैंक खातों के माध्यम से एक-एक हजार भेजने का निर्णय लेना पड़ा है़