20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोन के हिसाब से करें प्रवासी मजदूरों की टेस्टिंग : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में अलग-अलग जोन से आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर जोन के हिसाब से इनकी टेस्टिंग की रणनीति बनाएं.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में अलग-अलग जोन से आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर जोन के हिसाब से इनकी टेस्टिंग की रणनीति बनाएं. साथ ही जिलों में कोरोना की जांच तुरंत शुरू कराएं. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि योजना बनाकर अधिक संख्या में टेस्टिंग से ही कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है. बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों को देखते हुए पंचायत स्तरीय क्वारेंटिन सेंटरों में सभी सुविधाओं के पूरी तैयारी रखें. इसके लिए पंचायत जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाये रखें.

नजदीक के राज्यों से छोटी गाड़ियों में भी लाएं लोगों को मुख्यमंत्री ने कहा कि नजदीक के राज्यों से जो प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं, उन्हें लाने के लिए बसों के साथ-साथ छोटी गाड़ियों का भी उपयोग किया जाये. मुख्यमंत्री ने विदेशों से भी आने वाले लोगों को क्वारेंटिन करने की तैयारियों को पूरा रखने का निर्देश दिया. लोगों से परेशान नहीं होने की अपील की :- मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे सचेत और सतर्क रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें. उन्होंने कहा कि वे सबकी चिंता करते हैं, चाहे राशन कार्डधारक हों, पेंशनधारी, किसान, वृद्ध, दिव्यांग, चिकित्साकर्मी हों या छात्र-छात्राएं या दिहाड़ी मजदूर, ठेला वेंडर, रिक्शा चालक व जरूरतमंद व्यक्ति, सरकार सभी को हर संभव मदद कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें