आज ईद मुबारक का चांद देखने का करें एहतमाम

बिहार, झारखंड, ओड़िशा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत -ए -शरिया, प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया ने लोगों से ईद मुबारक का चांद देखे जाने का एहतमाम करने की अपील की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2020 5:54 AM

फुलवारीशरीफ : बिहार, झारखंड, ओड़िशा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत -ए -शरिया, प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया ने लोगों से ईद मुबारक का चांद देखे जाने का एहतमाम करने की अपील की है. इमारत -ए – शरिया कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी और खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना सैयद शाह मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने कहा कि माहे रमजान की शनिवार को 29 तारीख है. अगर चांद देखा जाता है तो ईद रविवार को पूरे एहतमाम के साथ मनायी जायेगी.