दानापुर मंडल रेल अस्पताल में डॉक्टर ने किया हंगामा

खगौल. शनिवार की शाम मंडल रेल अस्पताल दानापुर में उस समय एक चिकित्सक हंगामा करने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:32 AM

खगौल . शनिवार की शाम मंडल रेल अस्पताल दानापुर में उस समय एक चिकित्सक हंगामा करने लगे. जब एक दिव्यांग महिला अपने पति के साथ इलाज कराने गयी थी. महिला के पति प्रमोद कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी बीमार है. रेल कर्मी पत्नी नीलम का इलाज कराने रेलवे अस्पताल पहुंचे थे. उस समय चिकित्सक कक्ष में चिकित्सक मौजूद नहीं थे. मैंने वहां ड्यूटी में मौजूद अन्य स्टाफ से पूछा तो पता चला कि डॉ साहब क्लब में चले गये हैं अब नहीं आयेंगे. मैंने इसकी सूचना मंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी को दी. उन्होंने ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक को अस्पताल भेजा. जिनका नाम डॉ शैलेंद्र कुमार है. उन्होंने बताया अस्पताल में डॉ हाॅफ पैंट व गंजी व गमछा में बाइक से आये और अस्पताल परिसर में खाड़े इ-रिक्शा में टक्कर मार कर अंदर अपने कक्ष में चले गये. पुनः वापस बाहर आये और बोले कि रिक्शा वाला को मार कर बाहर भगा दो. फिर मैंने कहा मेरी पत्नी इसी रिक्शा से आयी है सर. इस पर मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार किया और गाली- गलौज करने लगे. प्रमोद का आरोप है डॉक्टर नशे में थे. उन्होंने बताया खगौल पुलिस को इसकी सूचना दी गयी लेकिन पुलिस नहीं आयी. पुलिस ने बोला थाना पर आकर शिकायत दीजिए फिर कार्रवाई होगी. मंडल जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वी राज ने बताया कि डीआरएम और सीएमएस के संज्ञान में मामला है जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version