Patna : 55 लोगों की मेडिकल जांच कराने का झांसा देकर डॉक्टर से ठगे 5.35 लाख

साइबर बदमाशों ने फौजी बन कर फोन किया और 55 लोगों का मेडिकल चेकअप कराने का झांसा देकर एक डॉक्टर से 5.35 लाख रुपये ठग लिये. वहीं वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर दो लोगों से 1.93 लाख रुपये की ठगी कर ली.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 1:54 AM

संवाददाता, पटना : साइबर बदमाश लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. साथ ही उनके खाते से पैसे की निकासी कर रहे हैं. साइबर थाने में लगातार केस दर्ज किये जा रहे हैं. शास्त्रीनगर के शिवपुरी में रहने वाले डॉक्टर निखिलेश्वर प्रसाद वर्मा को फौजी बन कर बदमाश ने फोन किया और बताया कि उसे 55 लोगों का मेडिकल चेकअप कराना है. डॉक्टर उसके झांसे में आ गये और मेडिकल चेकअप करने की सहमति दे दी. इसके बाद उसने मेडिकल चेकअप का 50 फीसदी देने की बात कही और बताया कि मेरे अकाउंटेंट का आपके पास कॉल आयेगा. इसके बाद कई प्रक्रिया कराने के बाद उनसे 5.35 लाख रुपये की ठगी कर ली. इतना ही नहीं, डीजी ऑफिस में कार्यरत एक एएसपी की पत्नी को फेसबुक पर मिक्सर ग्राइंडर बेचने के नाम पर 739 रुपये की ठगी कर ली.

वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 1.93 लाख रुपये की ठगी

बदमाशों ने मखदुमपुर दीघा घाट की जुली कुमारी को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 99000 रुपये ठग लिये. इसी प्रकार इंद्रपुरी के अमन कुमार से 94,340 रुपये की ठगी कर ली गयी. बदमाशों ने रामकृष्णा नगर के सुधांशु भारत के खाते से एक लाख रुपये और कंकड़बाग अशोक नगर के उमा शंकर जायसवाल के खाते से 49,800 रुपये की निकासी कर ली.

प्रधानमंत्री किसान योजना की किस्त देने का दिया झांसा और एक लाख की कर ली निकासी

दनियावां के रहने वाले रविरंजन कुमार को साइबर बदमाशों ने पूरे परिवार का डिटेल बताया और कहा कि आपकी प्रधानमंत्री किसान योजना की किस्त फंसी हुई है. इसके बाद फोन पे पर कुछ प्रक्रिया करायी और एक लाख रुपये की निकासी कर ली. लिंक क्लिक करने पर खगौल निवासी वीरेंद्र कुमार के खाते से 48 हजार 500 रुपये की निकासी हो गयी. बोनस अमाउंट कलेक्ट करने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने तृप्ति गुप्ता को एक एप डाउनलोड कराया. इसके बाद उनके खाते से 21 हजार 228 रुपये की निकासी कर ली.

10 लाख लोन का झांसा देकर 95 हजार रुपये ठगे

बाढ़ के रहने वाले सीताराम महतो को 10 लाख का लोन देने का झांसा देकर बदमाशों ने 95 हजार की ठगी कर ली. उन्हें ऑनलाइन माध्यम से लोन देने का झांसा दिया और आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात ले लिया. इसके बाद किसी-न-किसी तरीके से पैसा लेते गये.

दूसरे के आधार कार्ड व पैन पर ले लिया 71 हजार रुपये लोन

बिहटा के देवकुली गांव निवासी व दुकानदार दीपक वर्मा के आधार कार्ड व पैन कार्ड का इस्तेमाल कर 71 हजार रुपये का लोन ले लिया गया. उन्होंने एग्जीबिशन रोड की रहने वाली युवती आयशा सुलतान पर कागजात की चोरी कर लोन लेने का आरोप लगाते हुए साइबर थाने में केस दर्ज कराया है.

ट्रेडिंग का झांसा देकर कर ली 1.05 लाख रुपये की ठगी

साइबर बदमाशों ने जक्कनपुर के हरिविहार कॉलोनी निवासी दीपक कुमार को ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा दिया और 1.05 लाख रुपये की ठगी कर ली.

स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर खाते से छह लाख रुपये उड़ाये

साइबर बदमाश ने बीबीगंज के संतोष गुप्ता को स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर खाते से छह लाख रुपये निकाल लिये. संतोष ने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें संतोष गुप्ता ने बताया कि रविवार को दोपहर में कॉल आया कि बिजली विभाग के अधिकारी बोल रहे हैं. आपका स्मार्ट रिचार्ज नहीं हो रहा है और आपका बिजली कनेक्शन काटने वाला है. उसने एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक कर जैसे ही डेबिट कार्ड का नंबर डाला, मेरे खाते से करीब छह लाख रुपये की निकासी हो गयी.

कैशबैक के चक्कर में गंवाये 2.1 लाख रुपये

कैशबैक का ऑफर देकर युवती के खाते से 2.1 लाख रुपये की निकासी का मामला सामने आया है. पत्रकार नगर के संजय नगर की रहने वाली पल्लवी कुमारी ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने क्रेडिट कार्ड के ऑफर का झांसा दिया. एक लिंक भेजा, जिस पर क्रेडिट कार्ड का डिटेल डालते ही खाते से 2.1 लाख रुपये की निकासी हो गयी. इसके बाद बदमाश का नंबर स्वीच ऑफ हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version