60 वर्ष से ज्यादा उम्र के डॉक्टर कोरोना जांच टीम में अपनी छूट का मुद्दा स्वयं उठाये : हाइकोर्ट

पटना हाइकोर्ट ने कहा है कि 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरीय डॉक्टर कोरोना की जांच टीम से अपने को बाहर रखने को स्वयं हाइकोर्ट में याचिका दायर करें.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2020 2:07 AM

पटना : पटना हाइकोर्ट ने कहा है कि 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरीय डॉक्टर कोरोना की जांच टीम से अपने को बाहर रखने को स्वयं हाइकोर्ट में याचिका दायर करें. न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह व न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा की खंडपीठ ने कोरोना की जांच के लिए गठित मेडिकल जांच व चिकित्सा करने वाले जगहों पर 60 वर्ष से अधिक के डॉक्टरों को तैनात नहीं करने के लिए दायर एक छात्र की याचिका को निष्पादित करते हुए उक्त बातें कही. कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामले में तैनाती से प्रभावित होने वाले वरिष्ठ डॉक्टर को खुद से व्यक्तिगत तौर पर छूट के लिए याचिका दायर करनी चाहिए. कोर्ट को याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि 60 वर्ष से अधिक के डॉक्टरों को वरिष्ठ नागरिक होने के नाते कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. यहां तक कि देश के पीएम मोदी ने भी कोरोना के संकट की इस घड़ी में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति अपनी चिंता प्रकट की है. याचिकाकर्ता ने वरिष्ठ डॉक्टरों के लिए मनपसंद जगह पर तैनात करने की भी मांग अपनी याचिका में कही थी.

Next Article

Exit mobile version