पटना के नर्सिंग होम में डॉक्टर के ड्राइवर ने लगायी फांसी, जानिए वजह
Patna News: कर्ज और पारिवारिक तनाव से जूझ रहे डॉक्टर के ड्राइवर ने पटना के फुलवारी शरीफ स्थित नर्सिंग होम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक सुबोध कुमार लंबे समय से आर्थिक संकट में था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और FSL टीम की मदद ली जा रही है.
Patna News: पटना के फुलवारी शरीफ स्थित सोफिया नर्सिंग होम में डॉक्टर तनवीर होदा के ड्राइवर सुबोध कुमार (31) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. खाना खाने के बाद सुबोध अपने कमरे में गया था, लेकिन बुधवार सुबह तक जब वह बाहर नहीं निकला, तो साथी कर्मचारियों को शक हुआ. खिड़की से झांककर देखने पर पता चला कि सुबोध का शव पंखे से लटका हुआ था.
कर्ज और पारिवारिक तनाव बना मौत की वजह
सुबोध कुमार, गया जिले के बहुआरा चौराहा, चांद चौरा के रहने वाले थे और पिछले दो वर्षों से डॉक्टर तनवीर होदा के ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे. डॉक्टर होदा के मुताबिक, सुबोध पिछले कुछ महीनों से गहरे पारिवारिक तनाव में थे. उन्होंने कई लोगों से कर्ज ले रखा था और उसे चुकाने में असमर्थ थे. मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने यह अत्यंत दुखद कदम उठा लिया.
पुलिस जांच में जुटी, FSL टीम भी करेगी पड़ताल
घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. सब-इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम भी मामले की जांच करेगी ताकि कोई अन्य संदेहास्पद पहलू सामने आए तो उसकी जांच हो सके.
ये भी पढ़े: राहुल गांधी के दौरे के दौरान पटना में लगा जाम, 15 मिनट तक फंसी रही एंबुलेंस, देखें वीडियो
परिजनों को दी गई सूचना, जांच जारी
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं था.