10 दिन बाद ओपीडी चालू, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की उमड़ी भीड़
शहर के आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स में 10 दिन बाद गुरुवार को ओपीडी सेवा शुरू होने पर मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी
संवाददाता, पटना शहर के आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स में 10 दिन बाद गुरुवार को ओपीडी सेवा शुरू होने पर मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ओपीडी और दवा काउंटर तक मरीजों की कतार लगी रही. पैथोलॉजिकल जांच केंद्र और एक्सरे कराने के लिए भी मरीजों की भीड़ रही. सुबह नाै बजे से पहले ही ओपीडी में मरीजों आना शुरू हो गया था. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी लाइन लग गयी. करीब 11 बजे लाइन इतनी लंबी हो गयी कि मरीज आपस में ही उलझते नजर आये. आइजीआइएमएस समेत चार मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 10400 मरीजों का ओपीडी में इलाज हुआ, जबकि कुल 125 सर्जरी की गयी. मालूम हो कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में पटना समेत देशभर के जूनियर डॉक्टर 10 दिन तक हड़ताल पर थे, जिसके कारण इमरजेंसी छोड़ कर ओपीडी, सर्जरी समेत अन्य सेवाएं पूरी तरह ठप हो गयी थी. आइजीआइएमएस में सबसे अधिक 3500 मरीज पहुंचे थे इलाज कराने : गुरुवार को सबसे अधिक आइजीआइएमएस में 3487 मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे थे, जबकि यहां करीब 4000 मरीजों की पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी समेत अन्य जांच की गयी. इसी तरह पटना एम्स में 3500, एनएमसीएच में 2021 और पीएमसीएच में 1402 मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे थे. इनमें 15 प्रतिशत मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है