चिकित्सक सजग हो स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं, मरीज न हों परेशान
पटना सिटी. चिकित्सक व पदाधिकारी सजग होकर स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराएं, हीट वेव, चमकी और एइएस के मरीजों की संख्या बढ़ी है.
पटना सिटी. चिकित्सक व पदाधिकारी सजग होकर स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराएं, हीट वेव, चमकी और एइएस के मरीजों की संख्या बढ़ी है. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. यह बात डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कही. डीएम ने कहा कि हीट वेव मरीजों के लिए अस्पताल में चार बेड आरक्षित है. इसे बढ़ाने को कहा गया है. चमकी बुखार के मरीजों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था करने और कमियों को दूर करने को कहा. डीएम ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में पंखा कम चलने, दो एसी में गड़बड़ी पायी गयी. इसके अलावा साफ सफाई में भी कमी दिखी है. निरीक्षण के दौरान काउंटर पर तैनात कर्मियों और पारा मेडिकल कर्मियों से बातचीत कर समस्याओं को जाना. वहीं अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल को सुपर मॉडल अस्पताल के तौर पर विकसित किया जायेगा. चिकित्सकों की कमी को दूर किया जायेगा. विद्युत आपूर्ति व्यवस्था व वायरिंग में सुधार कराया जायेगा. अस्पताल में पूर्णकालिक अधीक्षक की नियुक्ति के लिए कार्य होगा. निरीक्षण के दौरान अस्पताल सुधार समिति के सदस्यों में पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मो जावेद व फिरोज हसन ने अस्पताल की समस्याओं से जुड़े मांग पत्र भी सौंपा. जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह के अलावा एसजीजीएस हॉस्पिटल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आरिफ अब्दुल्ला, अस्पताल प्रबंधक शब्बीर खान के साथ अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है