पटना के विभिन्न संस्थानों में मना डॉक्टर्स डे, उत्कृष्ट कार्य करने पर वाले चिकित्सक हुए सम्मानित

पटना के विभिन्न अस्पतालों और संस्थानों में डॉक्टर्स डे मनाया गया और डॉक्टरों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी एनएमसीएच जाकर 35 डॉक्टरों को सम्मानित किया

By Anand Shekhar | July 1, 2024 10:03 PM

Doctors Day : एनएमसीएच को नये भवन और कैथ लैब की दरकार है. इस पर कार्य कराया जाये. यह बात कॉलेज प्राचार्या डॉ प्रो उषा कुमारी ने अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडे के समक्ष रखी. स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर सार्थक पहल की बात करते हुए कहा कि डॉक्टर के मन में यह भाव रहता है कि जो मरीज अस्पताल आये, वह स्वस्थ होकर जाये. मंत्री ने कोविड काल को रेखांकित करते हुए कहा कि एनएमसीएच को राज्य का पहले कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाया गया. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के एमसीएच भवन को कोविड वार्ड बनाया. उस परिस्थिति में डाॅक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने जिस तरह से काम किया वह प्रशंसनीय है.

मंत्री रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी सम्राट की ओर से डॉक्टर्स डे पर आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल पहुंचने पर अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने प्रतीक चिह्न, बुके और अंगवस्त्र देकर मंत्री को सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष देवराज बल्लभ व संचालन चेयरमैन संजीव कुमार यादव व संजीव सिन्हा ने किया. समारोह में उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार, डॉ प्रदीप कारक व डॉ अजय कुमार सिन्हा ने विचार रखे.

इन चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री मंगल पांडे ने 35 चिकित्सकों को सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में प्राचार्य डॉ प्रो उषा कुमारी, अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार, डॉ प्रो अलका सिंह,डॉ अजय कुमार सिन्हा, डॉ मुकुल कुमार सिंह, डॉ जेड आजाद, डॉ पीडी वर्मा, डॉ प्रो ममता सिंह, डॉ प्रो रंजीत कुमार सिंह, डॉ सत्येंद्र शर्मा,डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन, डॉ रामावतार, डाॅ सतीश चंद्रा, डॉ अनीता, डॉ विजय शंकर, डॉ प्रकाश चंद्र झा, डॉ राजेश तिवारी, डॉ शिल्पी, डॉ सचिन, डॉ अभिषेक, डॉ ओजिस्वता, डॉ दीपेश, डॉ सीएस पांडे, डॉ अतुल कुमार आनंद, डॉ ज्योति, डॉ ममता सिंह, डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉ शिल्पी गोलवारा के अलावा कई लोग शामिल थे.

डॉक्टरों को गुलदस्ता देकर किया सम्मानित

फुलवारीशरीफ के प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में बच्चों ने खेल-खेल में डॉक्टर का रूप धारण किया. शिक्षिका नीतू शाही द्वारा गया कि डॉक्टर मरीजों का इलाज करके उनकी जान बचाते हैं, इसलिए हमें उनका सम्मान करना चाहिए. इसके बाद शिक्षिका बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले गयीं, जहां बच्चों ने चिकित्सकों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उपचार के बारे में जाना.

आइजीआइसी में आयोजित किया विश्व चिकित्सक दिवस कार्यक्रम

इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) में सोमवार को विश्व चिकित्सक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डा सुनील कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपने ज्ञान से पीड़ित मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं. बिहार ही नहीं दुनिया भर में चिकित्सक हर दिन लाखों मरीजों की जान बचाने में लगे हुए हैं. चिकित्सकों की सेवा सिर्फ पीड़ित मानवता के लिए होती है. इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवा देनेवाले चिकित्सक को सम्मानित किया. कार्यक्रम में सभी चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी चिकित्सकों ने ईमानदारी से काम करते रहने कि शपथ ली. कार्यक्रम में डा केके बरूण, डा आशु, डा एन के सिह, डा सुषमा, डा अमिताभ, लोक सूचना पदाधिकारी डा कनु , डा शमा सहित अन्य चिकित्सकों ने भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन का काम डा अमिताभ ने किया.

Also Read : बिहार में फिर चोरी हुई सड़क! ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल, आंदोलन की तैयारी

बीआइए ने सूबे के 20 चिकित्सकों और सात चार्टर्ड अकाउंटेंट को किया सम्मानित

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) की ओर से चिकित्सक व सीए दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर राज्य के जाने-माने 20 चिकित्सकों व सात चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि डाक्टर होना सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि चुनौतीपूर्ण दायित्व है. सीए की भी भूमिका महत्वपूर्ण है. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि चिकित्सकगण समाज के विशिष्ट व्यक्ति हैं, जिनकी सेवा की आवश्यकता समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए सामान्य रूप से महत्वपूर्ण है. उन्होंने चिकित्सकों से उम्मीद जतायी कि उपलब्ध संसाधन में सेवा देने का प्रयास करें. साथ ही उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका एवं उनकी सेवा को भी देश के विकास में रेखांकित किया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष राम लाल खेतान, अरुण अग्रवाल, मनीष कुमार, मनीष तिवारी आदि मौजूद थे.

Doctors day पर बीआइए में कार्यक्रम

ये डाक्टर किये गये सम्मानित

  • डॉ अभिषेक गोलवारा
  • डॉ अभिषक केडिया
  • डॉ अरुण सिंह
  • डॉ दया निधि
  • डॉ हीरा प्रसाद
  • डॉ मनोज कुमार
  • डॉ निहारिका गुप्ता
  • डॉ निलेश माेहन
  • डॉ प्रीतअंजली सिंह
  • डॉ पीयूष रतन
  • डॉ रवि प्रकाश
  • डॉ संजीव कुमार ठाकुर
  • डॉ सारिका रॉय
  • डॉ सत्य प्रकाश तिवारी
  • डॉ उज्ज्वल चटर्जी
  • डॉ विजया लक्ष्मी मित्तल
  • डॉ विवेकानंद दूबे
  • डॉ प्रशांत चंद्रा सिन्हा
  • डॉ सुनील कुमार सिंह
  • डॉ पूनम बंसल

ये सीए किये गये सम्मानित

  • सीए आशीष रोहतगी
  • सीए सुबोध गोयल
  • सीए अनिल कुमार अग्रवाल
  • सीए राजेश खेतान
  • सीए अभिषेक लोहिया
  • सीए अभिजीत
  • सीए पल्लवी

इनरव्हील क्लब ऑफ पाटलिपुत्र ने किया चिकित्सकों को सम्मानित

इनरव्हील क्लब ऑफ पाटलिपुत्र पहली जुलाई को डॉक्टर्स डे के अवसर पर मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी राजेंद्र नगर में वहां के करीब 25 डॉक्टर को सम्मानित. साथ ही दो सीए सुबोध गोयल एवं सुजीत सिंघानिया को भी क्लब की अध्यक्ष संगीता गोयल एवं सचिव अपर्णा भारती ने सम्मानित किया. क्लब द्वारा आज वन महोत्सव के अवसर पर करीब दो सौ फल एवं फूल के पौधे लगाये गये. क्लब द्वारा अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के तहत रेनबो होम के बच्चों को खाना खिलाया गया. इन कार्यक्रमों को स्वेता सिन्हा , वीणा जैन सहित कई पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version