24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Land Survey: आवेदन के लिए तैयार रखें ये दस्तावेज, अंचल कार्यालयों में लगेंगे कैंप

बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सर्वे के लिए रैयतधारकों को बंशवली, जमीन की खरीद बिक्री की दस्तावेज, जमीन की लगान रसीद समेत जिसके नाम जमाबंदी करानी है उनका आधार कार्ड की छायाप्रति प्रखंड कार्यालय व सरकारी अमीन को जमा करना होगा.

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू हो गई है. राज्य के 45 हजार से अधिक गांवों में हों वाले इस सर्वे के लिए ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. पटना जिले में भी जमीन सर्वे को लेकर 1369 राजस्व गांवों में 20 अगस्त को ग्राम सभा आयोजित होगी. इस ग्रामसभा में जमीन सर्वे के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. इसमें उन्हें जमीन सर्वे को लेकर जमा करने वाले कागजातों के बारे में जानकारी दी जायेगी. लेकिन उससे पहले हम आपको बता रहे हैं कि जमीन सर्वे के लिए आपको क्या करना होगा और किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.

क्यों किया जा रहा जमीन सर्वे?

इस सर्वे के माध्यम से जमीन के रिकार्ड अधिक पारदर्शी होंगे और जमीन से जुड़े वॉवयदों का निपटारा हो सकेगा. इस सर्वे के मध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा की जमीन का असली मालिक कौन है.

जमीन सर्वे के लिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

सर्वे के लिए यदि जमीन आपके पुरखों के नाम पर है और वे अब जीवित नहीं हैं तो उनकी मृत्यु तिथि या मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी. आपके पास जो भी जमाबंदी या मालगुजारी रसीद है, उसकी संख्या और वर्ष का विवरण देना होगा. यदि आपके पास खतियान की प्रति है तो उसे भी संलग्न करना होगा. यदि आपके पास जमीन से संबंधित कोई अन्य दस्तावेज जैसे खरीद-बिक्री के दस्तावेज हैं तो उन्हें भी संलग्न करना होगा. अगर आपके पास जमीन से जुड़ा कोई कोर्ट ऑर्डर है तो आपको उसकी कॉपी भी लगानी होगी. आवेदक या हित प्राप्त करने वाले व्यक्ति के वारिस के बारे में एक प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा, जिसके जरिए आपको यह साबित करना होगा कि आप जमीन के असली वारिस हैं. इसके साथ ही आवेदनकर्ता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी लगेगी.

जमीन सर्वे के लिए कैसे करें आवेदन ?

जमीन सर्वे के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से काम कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट या फिर बिहार सर्वे ट्रैकर मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिले में लगे शिविर में जाना होगा. आवेदन करते समय आपको जमीन का विवरण प्रपत्र दो भरकर जमा करना होगा. साथ ही आपको एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी भर कर देना होगा.

ये भी पढ़ें: पटना में एक साथ 54 बालू माफिया गिरफ्तार, 5 नाव भी जब्त, मोडिफाइड मशीनों से हो रहा था खनन

बिहार के पहले राजकीय खेल अकादमी का 29 अगस्त को होगा उद्घाटन, जानें खासियत

पटना में सर्वे के लिए 396 कर्मियों को मिला है नियोजन पत्र

पटना जिले में सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 23 अंचलों में शिविर लगाए जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि जिले में नगर निकाय समेत 1369 राजस्व गांव हैं. भूमि सर्वेक्षण का काम अगले साल जून तक पूरा होना है. जिले में सर्वेक्षण के लिए 396 संविदा कर्मियों को नियोजन पत्र मिला है. इनमें विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो और विशेष सर्वेक्षण लिपिक शामिल हैं.

ये वीडियो भी देखें: महिला डॉक्टर की हत्या के बाद एक्शन में गृह मंत्रालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें