Chirag Paswan: क्या सीएम बनना चाहते हैं चिराग पासवान? 2030 में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Chirag Paswan: मोदी कैबिनेट में मंत्री चिराग पासवान ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली से ज्यादा बिहार की राजनीति में दिलचस्पी है. चिराग ने कहा कि वो 2030 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

By Paritosh Shahi | December 14, 2024 6:03 PM

Chirag Paswan: क्या मोदी के हनुमान अब ज्यादा दिन केंद्र की राजनीति में सक्रिय नहीं रहेंगे? क्या चिराग पासवान बिहार का सीएम बनना चाहते हैं? क्या केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री आने वाले दिनों में कोई बड़ा निर्णय लेने वाले हैं? क्या लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार की राजनीति में कोई नया समीकरण तैयार करने का मूड बना रहे हैं? ऐसे तमाम सवाल फिलहाल सियासी फिजाओं में तैर रही है. ऐसे सवाल उठने इसलिए शुरू हुए क्योंकि चिराग पासवान ने शुक्रवार को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2025 में तो नहीं लेकिन 2030 में वो बिहार विधानसभा का चुनाव जरुर लड़ेंगे.

Chirag paswan

चिराग का पूरा बयान

चिराग पासवान ने एक सवाल में जवाब में कहा, ‘राजनीति में आने का उनका मुख्य एजेंडा ही बिहार रहा है. इसे मैंने शुरू से क्लियर रखा है. मेरे पिता रामविलास पासवान केंद्र की राजनीति पर ज्यादा फोकस करते थे. लेकिन अपने आप को राज्य की राजनीति में ज्यादा देखता हूं. 2025 में नहीं तो 2030 में आप जरूर मुझे विधायक के तौर पर देखेंगे.’ इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बिहार का सीएम बनना चाहते हैं तो इसके जवाब में मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने बिहार सीएम नहीं बल्कि विधायक का जिक्र किया है.’

Chirag paswan

2024 के लोकसभा चुनाव में लोजपा ने किया कमाल

चिराग पासवान की पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. लोकसभा चुनाव में लोजपा ने 5 में से 5 सीटें हासिल की. मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग ने इस सफलता के पीछे सकारात्मक सोच को कारण बताया. अब इनकी पार्टी अगले साल यानी साल 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: जब राम रथयात्रा के दौरान समस्तीपुर में रात 1:30 बजे गिरफ्तार हुए थे आडवाणी, जानिए पूरी कहानी

Next Article

Exit mobile version