13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में कुछ विषयों के लिए अब एआइसीटीइ ने मंजूरी की जरूरत नहीं

ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के कुछ विषयों को संचालित करने के लिए अब एआइसीटीइ से एनओसी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पटना. ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के कुछ विषयों को संचालित करने के लिए अब एआइसीटीइ से एनओसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए यूजीसी ने गाइडलाइन जारी किया है. यूजीसी ने कहा है कि अब यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों को कुछ पाठ्यक्रम के लिए ओडीएल या ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए एआइसीटीइ के अप्रूवल या सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह नियम केंद्र, राज्य और सभी निजी यूनिवर्सिटी पर लागू होंगे. नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत यूनिवर्सिटियों को ओडीएल, ऑनलाइन कोर्स पेशकश के लिए यूजीसी एप्लीकेशन के साथ एआइसीटीइ के अप्रूवल की जरूरत नहीं पड़ेगी. यूनिवर्सिटी बिना एनओसी के मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन, टूरिज्म और ट्रैवल क्षेत्र में ओडीएल कोर्स ऑफर करने के लिए आयोग के पास आवेदन जमा कर सकता है. हालांकि तकनीकी कार्यक्रम को चलाने के लिए यूनिवर्सिटियों को एआइसीटीइ से एनओसी प्राप्त करना होगा. डिम्ड टू बी यूनिवर्सिटियों के लिए यह नियम लागू नहीं होगा. उन्हें इन पाठ्यक्रमों में ओडीएल ऑफर करने के लिए एनओसी की जरूरत पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें