डॉग स्क्वायड का सिपाही निकला कोरोना पॉजिटिव

पटना में सोमवार को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से दो आइजीआइएमएस में मिले हैं. जिनमें एक कदमकुआं की महिला और दूसरा सगुना मोड़ का बच्चा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2020 11:58 PM

पटना : पटना में सोमवार को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से दो आइजीआइएमएस में मिले हैं. जिनमें एक कदमकुआं की महिला और दूसरा सगुना मोड़ का बच्चा है. तीसरी महिला मरीज अथमलगोला की है और वह पीएमसीएच में भर्ती थी. चौथा मरीज पटना एम्स में मिला हैं. एम्स में भर्ती यह मरीज कुर्थौल का निवासी बताया जा रहा है. एक मरीज बहादुरपुर से भी मिला है. इसके अतिरिक्त पटना पुलिस का डॉग स्क्वायड टीम का एक सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

एम्स वाले मरीज के अतिरिक्त सब को इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया है. पटना पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम में जो सिपाही पॉजिटिव मिला है, वह 27 सदस्यीय टीम का हिस्सा था, जिसे छह माह की ट्रेनिंग के लिए तमिलनाडु जाना था. वहां के नियमों के तहत कोरोना टेस्ट करवा कर आना जरूरी है.

ऐसे में इन 27 में से 22 के सैंपल लिये गये थे. सोमवार आरएमआरआइ से आयी जांच रिपोर्ट में इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं शेष पांच जवानों की जांच जल्द ही होगी. इनके सभी पॉजिटिवों के संपर्क में आने वालों की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version