कैंपस : डॉन बॉस्को एकेडमी : जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटे गये स्टेशनरी आइटम और फूड पैकेट

ऑल इंडिया एंग्लो इंडियन एसोसिएशन की ओर गांधी जयंती के अवसर पर डॉन बॉस्को एकेडमी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 8:22 PM

संवाददाता, पटना

ऑल इंडिया एंग्लो इंडियन एसोसिएशन की ओर गांधी जयंती के अवसर पर डॉन बॉस्को एकेडमी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आस-पास के इलाके में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों के बीच स्टेशनरी आइटम और फूड पैकेट बांटे गये. मौके पर 50 से अधिक जरूरतमंद बच्चों के बीच अनाज के पैकेट का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या मेरी अल्फोंसा ने कहा कि महात्मा गांधी ने लोगों के बीच अपनत्व रखने और अहिंसा के प्रति जागरूक किया था. यह छोटी सी कोशिश है जो प्यार और इंसानियत की मिसाल पेश कर रही है. इस अवसर पर संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य फादर मार्टिन पोरस, कुर्जी चर्च के पादरी फादर सेल्विन समेत एसोसिएशन के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version