Patna News : डबल डेकर बस से देख सकेंगे पटना के ऐतिहासिक स्थल और गंगा का नजारा, जानें कितना होगा किराया

Patna News : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम पटना की सड़कों पर डबल डेकर बस चलाएगा. इस बस से लोग शहर के ऐतिहासिक स्थलों का दीदार कर सकेंगे.

By Anand Shekhar | January 25, 2025 4:38 PM

Patna News : राजधानी पटना की सड़कों पर जल्द ही डबल डेकर बसें दौड़ेंगी. पर्यटक इस बस से गंगा नदी के किनारे स्थित ऐतिहासिक इमारतों और सांस्कृतिक स्थलों का दीदार कर सकेंगे. इस बस का संचालन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम करेगा. इसके लिए बसों को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. निगम ने इन बसों का ट्रायल भी कर लिया है.

डबल डेकर बस का सफर और किराया

डबल डेकर बस में 40 सीटें होंगी, जिनमें 20 सीटें नीचे और 20 सीटें टॉप डेक पर होंगी. पर्यटक बस की छत पर बैठकर राजधानी के प्रमुख पर्यटन स्थलों और गंगा के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकेंगे. एक ट्रिप का किराया महज 100 रुपये तय किया गया है. इस यात्रा के दौरान बस में गाइड भी रहेंगे, जो पर्यटकों को रास्ते में पड़ने वाले स्थानों के बारे में जानकारी देंगे.

क्या होगा रूट

यह बस सबसे पहले आर ब्लॉक स्थित पर्यटन विकास निगम के कार्यालय से खुलेगी. इस बस की पहली यात्रा दीघा रोटरी से शुरू होकर कंगन घाट (पटना सिटी) तक जाएगी. इसके बाद वापसी में यह पर्यटकों को दीघा रोटरी ले जाएगी. यात्रा के दौरान गोलघर, गांधी मैदान, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस और बांस घाट जैसे ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी. गाइड पर्यटकों को ऐतिहासिक महत्व के स्थलों और अन्य रोचक जानकारियों की जानकारी देंगे. गंगा नदी के किनारे स्थित प्राचीन मंदिर, मस्जिद और ऐतिहासिक इमारतें भी यात्रा का हिस्सा होंगी.

दिन में दो बार चलेगी बस

डबल डेकर बस फिलहाल दिन में दो बार सुबह 9 बजे और शाम 4 बजे चलेगी. 28 किलोमीटर का यह सफर पूरा करने में करीब 1 घंटे का समय लगेगा. जरूरत और मांग के अनुसार बस के संचालन के समय में बदलाव किया जाएगा.

Also Read : Video: परीक्षा में नंबर देने के बदले मैडम ने लिए छात्रों से पैसे, DEO ने जारी किया नोटिस

सुंदर सजावट और सुविधाएं

पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. यात्रा के दौरान स्नैक्स भी मिलेंगे, जिसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. जानकारी के मुताबिक, ये बसें पिछले 12 सालों से वर्कशॉप में खड़ी थीं, जिनका इस्तेमाल अब राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है.

Also Read : युवकों को अपराधी बना रहा गेमिंग एप, भागलपुर में खुद के अपहरण की रची साजिश, मां से ही मांगी फिरौती

Next Article

Exit mobile version