15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लगातार दूसरे दिन डबल मर्डर, पटना में संपत्ति विवाद में दंपति की गोली मारकर हत्या

बिहार में लगातार दूसरे दिन डबल मर्डर की वारदात हुई है. दोनों वारदातों के पीछे संपत्ति विवाद कारण बताया जा रहा है. कल भोजपुर में हुई वारदात की पड़ताल पुलिस कर ही रही थी कि आज राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने एक और दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी.

पटना. बिहार में लगातार दूसरे दिन डबल मर्डर की वारदात हुई है. दोनों वारदातों के पीछे संपत्ति विवाद कारण बताया जा रहा है. कल भोजपुर में हुई वारदात की पड़ताल पुलिस कर ही रही थी कि आज राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने एक और दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस गोलीबारी की घटना में दो किशोरों के भी घायल होने की सूचना है.

लोगों ने किया प्रदर्शन

घटना पटनासिटी के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि यहां भी जमीनी विवाद को लेकर डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना से गुस्साए लोगों ने पटना-बख्तियारपुर हाइवे NH -30 को जाम कर दिया है और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

दो बेटे घायल

मृतक की पहचान खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मंसूरपुर लोदीपुर गांव निवासी अरुण सिंह और उनकी पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई है. गोलीबारी में अरुण सिंह के दो बेटे सुधीर कुमार और गोलू घायल हो गये हैं. इसके अलावे एक अन्य शख्स भी घायल हो गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

जमीन को लेकर था विवाद

बताया ज रहा है कि मृतक अरुण सिंह का उनके पड़ोसी बैधु सिंह से जमीन का विवाद चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद को लेकर ही उनकी और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की सुबह विवादित जमीन की मापी हुई थी. जमीन की मापी के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव हो गया था. शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने अरुण सिंह के घर में घुसकर दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी.

जांच में जुटी पुलिस

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. वारदात के बाद से आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. घटनास्थल से पुलिस ने दर्जनों खोखा बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बोले थाना अध्यक्ष 

खुसरूपुर थाने के एसएचओ चंद्र भानु ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि पटना के खुसरूपुर में कुछ ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जब हम वहां पहुंचे तो देखा कि 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस लड़ाई का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. हम जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें