वीरता पुरस्कार के लिए अब दोगुने पुलिसकर्मियों की अनुशंसा करेगा पुलिस मुख्यालय

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता पुरस्कार के लिए अब पुलिस मुख्यालय दोगुने पुलिसकर्मियों की अनुशंसा गृह विभाग से करेगा. वर्तमान में प्रत्येक वर्ष वीरता का परिचय देने वाले सात पुलिसकर्मियों को 51-51 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 1:12 AM

संवाददाता, पटना.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता पुरस्कार के लिए अब पुलिस मुख्यालय दोगुने पुलिसकर्मियों की अनुशंसा गृह विभाग से करेगा. वर्तमान में प्रत्येक वर्ष वीरता का परिचय देने वाले सात पुलिसकर्मियों को 51-51 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये जाते हैं. अब इन पुरस्कारों के लिए 14 आरक्षी जवानों व कर्मियों की अनुशंसा की जायेगी. विभाग ने इससे जुड़ा संकल्प जारी कर दिया है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर चयन समिति का भी पुनर्गठन किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) को चयन समिति का अध्यक्ष, जबकि सीआइडी के आइजी, आइजी मुख्यालय के साथ क्षेत्र में पदस्थापित वरीयतम आइजी व दो वरीयतम डीआइजी को सदस्य बनाया गया है.

वीरता पुलिस पदक अनुशंसा कमेटी का भी पुनर्गठन

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रपति का वीरता पुलिस पदक दिए जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की अनुशंसा करने वाली कमेटी का भी पुनर्गठन किया गया है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. नयी कमेटी में क्षेत्रीय स्तर के पदाधिकारियों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है. नयी स्क्रीनिंग कमेटी में डीजीपी को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि एडीजी मुख्यालय, एडीजी सीआइडी, एडीजी एसटीएफ के साथ क्षेत्र में पदस्थापित वरीयतम आइजी व दो वरीयतम डीआइजी को सदस्य बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version