13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के लिए राहत भरी खबर, राज्य में धीमी पड़ रही है कोरोना की रफ्तार

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ रही है पर उसकी रफ्तार धीमी पड़ रही है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी.

पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ रही है पर उसकी रफ्तार धीमी पड़ रही है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी. बुधवार को राज्य के पांच जिलों में छह नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव होनेवालों की संख्या 542 हो गयी है.

Undefined
बिहार के लिए राहत भरी खबर, राज्य में धीमी पड़ रही है कोरोना की रफ्तार 2

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में पहले सात दिनों में कोरोना केस दोगुने हो रहे थे. बाद में इसकी गति और तेज हुई और चार दिनों में केस दोगुने होने लगे लेकिन अब नौ दिनों में कोरोना मरीजों का संख्या दोगुनी हो रही है. बिहार में अब तक पुल 542 कोरोना मरीज मिले हैं.

वहीं बिहार में पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 213 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.राज्य में कोरोना को हराने वाले 54 और मरीज बुधवार को घर लौटे गये. इनमें 16 मरीजों को पटना के एनएमसीएच, 16 को भभुआ, 14 को गोपालगंज और आठ को आरा में डिस्चार्ज किया गया. सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को राज्य के किसी भी नये जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हुआ है. पुराने संक्रमित जिलों में ही संक्रमितों से पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने बताया कि राजधानी पटना के अगमकुआं में एक और राजाबाजार में एक और मरीज पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा मधुबनी जिला के नराट में एक व्यक्ति पॉजिटिव हुआ है. इसी तरह से शवहर जिला के गढ़वा सदर में एक पॉजिटिव पाया गया है जबकि पूर्णिया जिला के जलालगढ़ में भी एक संक्रमित की पहचान हुई है.

वहीं पिछले दिनों आये आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना वायरस महिलाओं के मुकाबले पुरुषों पर अधिक हमला बोल रहा है. पटना सहित पूरे बिहार के आंकड़ों की तस्वीर कुछ ऐसी ही बयां कर रही हैं. सोमवार को आये आकड़ों के अनुसार बिहार में अब तक 502 लोग कोरोना की जद में आ चुके थें. इनमें सबसे ज्यादा करीब 338 पुरुष, जबकि मात्र 164 महिलाएं हैं. इनमें सबसे ज्यादा करीब 40 प्रतिशत महिलाएं ठीक भी हो चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें