ठंड और घने कोहरे के प्रकोप का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है. कोहरे के कारण कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. इसमें पटना तेजस 12310 राजधानी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें मंगलवार को भी 14 घंटे देर से आयीं. इतना ही नहीं, कई प्रमुख ट्रेनें भी रद्द रहीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि किसी तरह का कोई हादसा नहीं हो और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है.
-
12310, राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 14 घंटे
-
12356, अर्चना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12 घंटे
-
12332, हिमगिरि एक्सप्रेस, 9 घंटे
-
22306, गरीब रथ एक्सप्रेस, 2 घंटे
-
12392, श्रमजीवी एक्सप्रेस, 5 घंटे
-
15527, कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 3 घंटे
-
20802, मगध एक्सप्रेस, 2 घंटे
-
12367, विक्रमशिला एक्सप्रेस
-
15126, पटना काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस
-
14003, नयी दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस
-
12370, कुंभ एक्सप्रेस
पटना में उत्तर पछुआ हवा के कारण शीतलहर का प्रकोप मंगलवार को भी जारी रहा. इसके कारण जिले में सिहरन और कनकनी से लोग परेशान रहे. मंगलवार को अधिकतम तापमान में भी 2.3 डिग्री की गिरावट आयी. यह सामान्य से सात डिग्री कम 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान में और गिरावट आने के कारण दिन भी रात की तरह बेहद ठंडा रहा. जिले में 3.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पछुआ हवा बहती रही. सुबह शीत का भीषण प्रकोप देखा गया और सड़कों पर हल्की बारिश-सा नजारा दिखा. इससे सुबह के तापमान में गिरावट आयी.
Also Read: सीएम उद्यमी योजना में बिहार को मिले 7877 नये उद्यमी, लॉटरी सिस्टम के जरिये सभी का हुआ चयन
वहीं, बुधवार की सुबह घना कोहरा होने का अनुमान है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की और गिरावट आ सकती है और यह 10.4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री की वृद्धि होगी. शीतलहर का यह प्रकोप अभी जारी रहेगा और सात जनवरी से ठंड में और बढ़ोतरी होगी.