दर्जनों ट्रेनों का परिचालन पौने तीन घंटे रहा ठप

दानापुर मंडल के टुड़ीगंज और रघुनाथपुर स्टेशनों के बीच 20802 नयी दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने के बाद पटना आने वाली दर्जनों ट्रेनें बाधित रही.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 1:30 AM

संवाददाता, पटना दानापुर मंडल के टुड़ीगंज और रघुनाथपुर स्टेशनों के बीच 20802 नयी दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने के बाद पटना आने वाली दर्जनों ट्रेनें बाधित रही. सुबह 11:15 से तीन बजे तक खासकर डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. इससे पटना आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इस घटना से मगध एक्सप्रेस तीन घंटे 40 मिनट देरी से पटना पहुंची. ट्रेन में बैठे-बैठे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. वहीं, कई यात्री सड़क मार्ग से ही पटना के लिए रवाना हो गये. जांच का आदेश : व पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. 11:35 बजे बचाव दल के साथ-साथ तकनीकी दल को दानापुर से मौके पर भेजा गया. ट्रेन को ठीक कर के गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कपलिंग टूटने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच करने का आदेश जारी कर दिया गया है. अलग-अलग विभागों की टीम को शामिल कर जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. ये ट्रेनें हुई घंटों लेट 20802 मगध एक्सप्रेस – 3 घंटे 40 मिनट

19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस- 3 घंटे 27 मिनट

22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस – 4 घंटे 43 मिनट

03204 डीडीयू-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन- 54 मिनट

15657 ब्रह्मापुत्रा मेल – 4 घंटे 05 मिनट

03278 बक्सर-पटना मेमू स्पेशल – 1 घंटे

12378 उपासना एक्सप्रेस- 1 घंटे 58 मिनट

13228 कोटा-पटना एक्सप्रेस – 32 मिनट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version