पहले राउंड में डीपीएस पटना की अनुषा व वैभव की टीम अव्वल
बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल, लुधियाना के भार्गव विनायक और अभिषेक ढांडा की टीम ने वार्षिक अंतर-स्कूल सीसीसीसी क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण के पहले दौर में राष्ट्रीय स्तर पर नंबर एक स्थान हासिल किया है.
पटना. बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल, लुधियाना के भार्गव विनायक और अभिषेक ढांडा की टीम ने वार्षिक अंतर-स्कूल सीसीसीसी क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण के पहले दौर में राष्ट्रीय स्तर पर नंबर एक स्थान हासिल किया है. डीपीएस पटना की अनुषा कुमार व वैभव शेखर की टीम ने बिहार में नंबर एक स्थान हासिल किया है. 18 अगस्त को आयोजित ऑनलाइन राउंड में राज्यों की 262 स्कूल टीमों ने भाग लिया. तीन चरणों वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 16 अगस्त को चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआइएमपी) के परिसर से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अार्लेकर ने किया था. इस दौरान राज्यपाल ने ट्रॉफी का भी अनावरण किया था. राज्य रैंकिंग में, सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, दरभंगा से शुभी श्रीवास्तव और सौम्या श्रीवास्तव और माउंट असीसी स्कूल, भागलपुर से सचिन कुमार दास और आकाश राज की टीमों ने अपने जिलों में शीर्ष स्थान हासिल किया है. प्रतियोगिता का दूसरा व तीसरा राउंड 25 अगस्त व एक सितंबर को होगा. स्कूल टीमों के लिए पंजीकरण www.crypticsingh.com पर तीसरे व आखिरी राउंड तक खुला रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है