कैंपस : डीपीएस : अलंकरण समारोह में विद्यार्थियों को दी गयीं विभिन्न जिम्मेदारियां
दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना इस्ट की ओर से शनिवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना
दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना इस्ट की ओर से शनिवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपते हुये ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों के निवर्हन के लिए शपथ दिलायी गयी. स्कूल के हेड ब्वॉय कक्षा 10वीं के आदित्य वैभव और हेड गर्ल शची अग्रवाल को बनाया गया. वहीं सांस्कृतिक कप्तान केशव कोनोडिया, खेल कप्तान श्रेय पटेल को बनाया गया. इसके अलावा चारों सदनों के कप्तानों का भी चयन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन अमित प्रकाश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारियां आपको सौंपी गयी हैं, उनका ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें और विद्यालय के मान को बढ़ाने में अपना बेहतर सहयोग देने की कोशिश करें. मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ राकेश अल्फ्रेड, कोऑर्डिनेटर डॉ संगीता राजहंस, डिप्टी हेड अशफाक इकबाल समेत सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है