कैंपस : आइआइटी पटना के डॉ अभिनय ब्रिक्स यंग साइंटिस्ट कार्यक्रम में होंगे शामिल

रूस में ब्रिक्स देशों के युवा साइंटिस्ट फोरम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें ब्रिक्स देशों के अग्रणी युवा साइंटिस्ट (40 वर्ष से कम आयु के) शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 9:33 PM

संवाददाता, पटना रूस में ब्रिक्स देशों के युवा साइंटिस्ट फोरम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें ब्रिक्स देशों के अग्रणी युवा साइंटिस्ट (40 वर्ष से कम आयु के) शामिल होंगे. भारत के 12 विज्ञानियों का इसके लिए चयन किया गया है. आइआइटी पटना के सहायक प्रोफेसर डॉ अभिनय कुमार सिंह भी शामिल हैं. वह अपने रिसर्च में अत्याधुनिक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की समस्याओं से निबटने के लिये गणितीय हल ढूंढ रहे हैं. आइआइटी पटना में योगदान से पहले डॉ सिंह कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय, आइआइटी इंदौर और आइआइटी मंडी में शोध कार्य कर चुके हैं. पिछले साल उनका नामांकन ‘मनोहर पर्रिकर यंग साइंटिस्ट अवार्ड-2023’ और ‘अब्दुल कलाम हाइ परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग अवार्ड्स-2023’ के लिए हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version