Loading election data...

पूर्व मंत्री दिवंगत शाहिद अली खान की पुत्री डाॅ इकरा अली खान ने थामा जदयू का दामन

पूर्व मंत्री दिवंगत शाहिद अली खान की सुपुत्री डाॅ इकरा अली खान ने रविवार को जदयू का दामन थाम लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 12:55 AM

संवाददाता, पटना

पूर्व मंत्री दिवंगत शाहिद अली खान की सुपुत्री डाॅ इकरा अली खान ने रविवार को जदयू का दामन थाम लिया. उनको जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित समाराेह में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी. साथ ही इस मौके पर जन्मेजय कुमार ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि जदयू का दारोमदार भावी पीढ़ियों के कंधे पर है. डाॅ इकरा अली खान के वालिद दिवंगत शाहिद अली खान भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने साथी रहे हैं. वे बिहार सरकार में मंत्री भी थे. लिहाजा उनकी सुपुत्री की जदयू परिवार में घर वापसी हुई है. उन्होंने कहा कि डाॅ इकरा के जदयू में आने से सीतामढ़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में हमारी पार्टी का आधार और अधिक मजबूत होगा. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेश के युवाओं का रुझान निरंतर जदयू की तरफ बढ़ रहा है. डाॅ इकरा अली खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है.

इस मौके पर मुख्य रूप से विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, मंत्री जमा खां, मंत्री जयंत राज, पूर्व मंत्री रंजू गीता, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, प्रमंडलीय प्रभारी जितेंद्र पटेल, प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह, प्रदेश महासचिव इरशाद अली आजाद, डाॅ अशरफ हुसैन आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version