24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल खोलने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला डॉ एलबी सिंह गिरफ्तार

अस्पताल खोलने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोपित डॉ एलबी सिंह को कदमकुआं थाने की पुलिस ने मछुआ टोली के बंगाली अखाड़ा स्थित उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है.

संवाददाता, पटना अस्पताल खोलने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोपित डॉ एलबी सिंह को कदमकुआं थाने की पुलिस ने मछुआ टोली के बंगाली अखाड़ा स्थित उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही थाने पर कई पीड़ित पहुंच गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के ऊपर थाने में पूर्व से कई मामले दर्ज हैं और बीते महीने डॉ आशीष सहाय से 13 लाख की ठगी और डॉ नम्रता आनंद से 18 लाख की ठगी का केस दर्ज हुआ था. इसी मामले में पुलिस ने डॉ एलबी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश कर रही थी और कई बार घर में छापेमारी भी की, लेकिन वह गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एलबी सिंह की पत्नी और साले को भी आरोपित बनाया गया है. एसकेपुरी और हाजीपुर से जा चुका है जेल : पुलिस सूत्रों के मुताबिक एलबी सिंह पूर्व में धोखाधड़ी के मामले में एसकेपुरी और हाजीपुर से भी जेल जा चुका है. फिलहाल इसके ऊपर और कितने केस दर्ज हैं. इसके बारे में पुलिस ने अन्य थानों से जानकारी मांगी है. पुलिस अब पूर्व के मामले को आधार बनाकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. बताया जा रहा है कि वह जेल जाने के बाद जमानत पर निकल कर फिर से ठगी करना शुरू कर देता है. थाने पहुंचे हाजीपुर निवासी फौजी राकेश कुमार उर्फ दिलीप कुमार ने बताया कि पिछले साल एक कार्यक्रम में एलबी सिंह से मुलाकात हुई थी. उसने कहा कि वह सीएम का खास आदमी है और सचिवालय में नौकरी लगवाता है. उसने कहा कि वह अस्पताल खोलने वाला है और उसे पार्टनर की जरूरत है. भरोसे में लेकर 26.5 लाख रुपये फौजी से ले लिये और चेक दे दिया. जब अस्पताल नहीं खुला और फौजी ने पैसा मांगा, तो उसे मारने और केस में फंसाने की धमकी देने लगा. इस बात को लेकर फौजी ने चेक बाउंस का हाजीपुर में केस भी कर दिया. वहीं डॉ आशीष और डॉ नम्रता आनंद से भी बाइपास पर अस्पताल खोलने के नाम पर ठगी की. जब दोनों ने पैसा मांगा, तो जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद दोनों ने थाने में केस दर्ज करवा दिया. केस होने के बाद डॉ एलबी सिंह ने अलग-अलग नंबर से डॉ आशीष को फोन किया. कभी डीएसपी, तो कभी डीएसपी का रीडर तो कभी एसपी तक बनकर केस उठाने की धमकी दी. इस बात की जानकारी डॉ आशीष ने वरीय पदाधिकारी को दी, जिसके बाद तुरंत पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि आरोपित के पास एक सफारी है, जिस पर वह हूटर लगाकर घूमता है. इसके अलावा जन कल्याण स्वास्थ्य समिति के सचिव पद का बोर्ड भी लगाये हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें