कैंपस : एफडीपी कोर्स में 81% अंक प्राप्त कर इलीट ग्रुप में शामिल हुए आइजीआइएमएस के डॉ रत्नेश
आइजीआइएमएस पटना के सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट और योग इंचार्ज डॉ रत्नेश चौधरी ने 81% अंक प्राप्त कर इलीट ग्रुप में स्थान हासिल किया है
संवाददाता, पटना आइआइटी खड़गपुर के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) के तहत ‘रिसर्च मेथड्स इन हेल्थ प्रोमोशन’ कोर्स में आइजीआइएमएस पटना के सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट और योग इंचार्ज डॉ रत्नेश चौधरी ने 81% अंक प्राप्त कर इलीट ग्रुप में स्थान हासिल किया है. वे इस कोर्स को पूरा करने वाले देश के पहले फिजियोथेरेपिस्ट और योग एक्सपर्ट बने हैं. हेल्थ प्रोमोशन में रिसर्च पर आधारित यह कार्यक्रम आइआइटी खड़गपुर और आइआइएचपीएच, कोलकाता द्वारा आयोजित किया गया है. इसका उद्देश्य बीमारियों के इलाज की बजाय उनकी रोकथाम पर जोर देना है. डॉ चौधरी इससे पहले आइआइटी मद्रास से स्पोर्ट्स इंजरी और प्रिवेंशन पर भी एफडीपी कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है