संवाददाता, पटना रणनीतिक सोच और उद्योग की बदलती जरूरतों के साथ खुद को ढालना सफलता की कुंजी है. ये बातें मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक डॉ शैलेंद्र सिंह ने सोमवार को आइआइटी पटना के कैरियर डेवलपमेंट और काउंसेलिंग सेंटर (सीसीडीसी) में लीड एक्सलेंस संगोष्ठी के आयोजन के दौरान कहीं. इस सत्र का उद्देश्य अगली पीढ़ी के छात्रों को प्रेरित करना और उन्हें भविष्य के लिए सशक्त बनाना था. इस कार्यक्रम में आइआइटी पटना के बीटेक और एमटेक छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले डॉ सिंह ने आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उद्योग और शैक्षिक संस्थानों के बीच सहयोग को और प्रगाढ़ करने पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है