कैंपस : वरिष्ठ कवयित्री डॉ सुधा सिन्हा को मिला हिंदी काव्य शिरोमणि मानद उपाधि सम्मान
वरिष्ठ कवयित्री और पटना यूनिवर्सिटी की रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ सुधा सिन्हा को काशी हिंदी विद्यापीठ की ओर से मानद सम्मान समारोह में हिंदी काव्य शिरोमणि मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.
-काशी हिंदी विद्यापीठ की ओर से मानद सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित
संवाददाता, पटना
वरिष्ठ कवयित्री और पटना यूनिवर्सिटी की रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ सुधा सिन्हा को काशी हिंदी विद्यापीठ की ओर से मानद सम्मान समारोह में हिंदी काव्य शिरोमणि मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. वाराणसी के मदन मोहन मालवीय सभागार में आयोजित समारोह में काशी हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉ संभाजी राजाराम बाविस्कर, कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल, कुलसचिव कवि इंद्रजीत निर्भीक और एडवोकेट, कोषपाल पवन कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इससे पहले प्रो सिन्हा को विक्रमशिला विद्यालय भागलपुर की ओर से विद्या वाचस्पति सम्मान और विद्या सागर सम्मान मिल चुका है. इस अवसर पर डॉ सुधा सिन्हा ने कहा कि सम्मान पाकर काफी खुशी हो रही है. काशी हिंदी विद्यापीठ की ओर से दिया गया यह सम्मान हमारे और बिहार के लिए गौरव की बात है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है