किलकारी में मनायी गयी डॉ सुधांशु की जयंती

किलकारी में डॉ लक्ष्मी नारायण 'सुधांशु' की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर लघुकथा, लघु कहानी और कविता-पाठ का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 6:56 PM

संवाददाता, पटना किलकारी में डॉ लक्ष्मी नारायण ”सुधांशु” की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर लघुकथा, लघु कहानी और कविता-पाठ का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक और साहित्यकार डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि डॉ सुधांशु एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिनके अंदर साहित्य, समाज और राजनीति की त्रिवेणी बहती थी. संगीत प्रशिक्षिका श्रीमती कंचन ने वाणी वंदना ””वर दे वीणा वादिनी वर दे…”” की मधुर तान से कार्यक्रम की शुरुआत की. फिर कविता पाठ का सिलसिला शुरू हुआ. आरती वर्मा ने क्यों हम आलस करते हैं, कशिश कुमारी ने पर्यावरण भरी किलकारी, वैष्णवी कुमारी ने मेरी-तेरी बातें, सत्यम कुमार ने जीवन क्या है, वरुण देव ने ढलती हुई ये शाम, पीहू ने घर मेरा है सबसे न्यारा. वहीं नैंसी कुमारी ने मेरी मां, रंजना कुमारी ने चलो कुछ करके जाते हैं, तो आकृति राज ने हरियाली जो यूं छा गयी- जैसी कविताएं सुनायीं. गद्य पाठ के तहत वीरेंद्र कुमार भारद्वाज ने डॉ सुधांशु पर एक आलेख का पाठ किया, वहीं अनुराग कुमार ने खून और चुप्पी शीर्षक दो लघुकथाएं सुनायीं. दिनेश झा, सम्राट समीर, सुहानी यादव, देवांशु कुमार, पाखी पटेल, वैष्णवी कुमारी, सैयद ओमेरा, मुस्कान कुमारी और अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version