11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते पर फैला नाले का पानी

वार्ड संख्या 34 में पटना– गया मुख्य मार्ग से बरनी बाजार जाने वाली गली में बरसात से पूर्व नाली का उड़ाही नहीं होने से नाली का पानी अब ओवर फ्लो होकर मुख्य रास्ते पर जमा हो गया है.

मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 34 में पटना– गया मुख्य मार्ग से बरनी बाजार जाने वाली गली में बरसात से पूर्व नाली का उड़ाही नहीं होने से नाली का पानी अब ओवर फ्लो होकर मुख्य रास्ते पर जमा हो गया है. यहां के हालत ऐसे बन गए हैं कि एक ओर जहां लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है वहीं बच्चों का स्कूल जाना भी लगभग बंद हो चुका है. दरअसल इस गली में करीब 120 घर हैं और पूरे गली में नाली का पानी बह रहा है. कुछ घरों में तो नाली का पानी घुस जा रहा है जिसे निकालने में रोज लोगों के पसीने छुट रहे हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद विरल कुमार ने इस बाबत बताया कि इसे लेकर उन्होंने नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर कई बार उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया पर उनके द्वारा अबतक इस ओर कोई कारवाई नहीं की जा सकी है. बताया जाता है कि नाली का गंदा पानी उक्त गली में जमा हो जाने से अब कई बिमारियों की आशंका बन गई है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है उन्होंने इसके खिलाफ आंदोलन करने की धमकी भी दी है. इधर इस बाबत नगर के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार का कहना था कि बरनी स्थित मुख्य सड़क के पास बने नाले पर वहां के करीब 15 लोगों ने मकान व दुकान बनाकर अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण नाले की सफाई नहीं हो सकी. उन्होंने यह भी बताया कि नाले पर अतिक्रमण करने वाले को पूर्व में भी नोटिस दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा इस ओर कोई गंभीरता नही दिखायी गयी और अतिक्रमण उसी तरह है.उन्होने कहा कि उनलोगों को गुरुवार को दूसरी नोटिस भेजी गई है और उन्हें अतिक्रमण हटाने को सात दिन का वक्त दिया गया है. इसके बाद भी वे नहीं माने तो उनके विरुद्ध सख्त कारवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें