Patna : पनाश होटल से बाकरगंज तक जलनिकासी को बनेगा नाला
बुडको के एमडी योगेश कुमार सागर ने मंगलवार को माॅनसून में शहर को जलजमाव से मुक्त रखने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पनाश होटल से बाकरगंज तक के जलनिकासी के लिए नाले के निर्माण का निर्देश दिया.
संवाददाता, पटना: रामगुलाम चौक पर अस्थायी डीपीएस काे फंक्शनल बनाएं और पनाश होटल से बाकरगंज तक के जलनिकासी के लिए यदि जरूरत पड़ी, तो नाले का भी निर्माण करें. यह निर्देश बुडको के एमडी योगेश कुमार सागर ने मंगलवार की शाम माॅनसून में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों को जलजमाव से मुक्त रखने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के बाद दिया. निरीक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि गांधी मैदान, रामगुलाम चौक के पास प्राय: जलजमाव होता है, जिसका कारण इस क्षेत्र में पहले से बने नाले का ठीक से काम नहीं करना है. इस पर उन्होंने अधिकारियों से नाले का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट देने और नाले द्वारा जलनिकासी में सक्षम नहीं होने की स्थिति में एक अस्थायी नाले के निर्माण और बाद में स्थायी नाले के निर्माण का प्रस्ताव बना कर देने के लिए कहा, ताकि उस क्षेत्र में तेज बारिश के बाद लगने वाले दो-तीन फुट के जलजमाव को रोकने की पुख्ता व्यवस्था की जा सके इस दौरान उन्होंने राजापुर पुल के नये और पुराने ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन, मंदिरी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन, एसपी वर्मा रोड ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन, रामगुलाम चौक अस्थायी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन, गोसाई टोला और कुर्जी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का भी स्थल निरीक्षण किया.
32 संप हाउस की सफाई 15 तक होगी पूरी
एमडी ने मंदिरी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में पाया कि इनलेट की फेंसिंग नहीं है, जिसके बाद फेंसिंग करने का निर्देश दिया गया. परियोजना निदेशक यांत्रिक ने बताया कि 56 में 24 संप हाउस की सफाई पूरी हो गयी है और शेष 32 की सफाई 15 मई तक पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद उन्हें एमडी ने सभी मशीनरी और पंपों को मॉनसून पूर्व दुरुस्त करने और सभी का ट्रायल रन कर रिपोर्ट देने को कहा. चेकलिस्ट बनाने और उसके अनुरूप ही मरम्मत कराने को कहा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है