संवाददाता पटना: दानापुर थाने के सगुना मोड़ के पास पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के घर के गेट के समीप बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को सीतामढ़ी के कुख्यात अपराधी सह ठेकेदार रामकुमार उर्फ रामजी राय (35 वर्ष) की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने काफी नजदीक से रामजी राय को तीन गोलियां मारीं और सीतामढ़ी के विकास झा उर्फ कालिया गैंग की जयकारा लगाते हुए बाइक से फरार हो गये. रामजी राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रामजी राय सीतामढ़ी के डुमरा थाने के विश्वनाथपुर का रहने वाला था. इसके खिलाफ में सीतामढ़ी जिले के डुमरा, रीगा और सहियारा के साथ ही पटना के दीघा थाने में 21 आपराधिक मामले दर्ज थे. रामजी को कनपटी, पीठ व पंजरी में गोलियां लगी हैं. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखे बरामद किये हैं.
कार को वर्कशॉप में देकर जा रहा था बोरिंग रोड स्थित घर
जानकारी के अनुसार रामजी राय सीतामढ़ी से अपनी गाड़ी की सर्विसिंग कराने और बीमा के काम से पटना आया था. उसने अपनी कार को सगुना मोड़ के पास स्थित एक वर्कशॉप में दिया और एक साथी के साथ बुलेट बाइक से वापस बोरिंग रोड स्थित घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सगुना मोड़ के सर्विस लेन में पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के घर और एक रेस्टोरेंट के सामने एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया. इसके बाद अपराधियों ने तीन गोलियां रामजी राय को मारीं. उसके साथ रहा एक अन्य व्यक्ति गोली चलते ही भाग निकला. खून से लथपथ रामजी राय वहीं गिर गया और मौके पर ही मौत हो गयी. रामजी राय हेलमेट पहने हुए था और गोली हेलमेट को छेदते हुए कनपटी से आर-पार हो गयी थी. इसके बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रत्यक्षदक्षियों के अनुसार घटना के एक घंटा पूर्व कुछ युवकों के साथ रामजी राय की मारपीट हुई थी. इधर, रामजी राय की हत्या में तिहाड़ जेल में बंद विकास झा उर्फ कालिया पर भी प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.इसी साल 22 जनवरी में हुई थी शादी
मृत रामजी राय के भाई शत्रुघ्न राय ने बताया कि इसी साल 22 जनवरी को रामजी की शादी हुई थी. साथ ही कुछ दिन पहले ही पत्नी को विदाई कर लाया था. उन्होंने बताया कि रामजी पांच दिन पहले ही सीतामढ़ी से पटना के बोरिंग रोड स्थित घर पर आया था.सीतामढ़ी में जमीन को लेकर विकास झा से था विवाद
दानापुर के थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने रामजी राय की हत्या की है. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का फुटेज की जांच की गयी, जिसमें यह पाया गया है कि तीन अलग-अलग बाइक से तीन लोग आये थे और गोली मार कर निकले गये. रामजी अपनी इको स्पोर्ट गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए सगुना मोड़ पहुंचा था. सीतामढ़ी की एक जमीन को लेकर रामजी राय व विकास झा के बीच विवाद चल रहा था. रामजी राय के खिलाफ सीतामढ़ी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है.तिहाड़ जेल में बंद विकास झा उर्फ कालिया का नाम आया सामने
इस हत्या में तिहाड़ जेल में बंद विकास झा उर्फ कालिया का नाम सामने आया है. 2015 में शिवहर के कुख्यात संतोष झा की हत्या कोर्ट परिसर में कर दी गयी थी, जिसमें मुकेश पाठक का नाम सामने आया था. इसके बाद कालिया ने ही संतोष झा गैंग की कमान संभाल ली थी. कालिया संतोष झा का रिश्तेदार भी है. सीतामढ़ी में दो इंजीनियरों की हत्या, संतोष के चचेरे भाई के घर से एके 56 की बरामदगी व अन्य केसों का अभियुक्त रहा है. वर्ष 2019 से कालिया तिहाड़ जेल में बंद है. रामकुमार राय उर्फ रामजी राय ने 2013 में डीएसपी कार्यालय में तैनात एक चौकीदार की हत्या 60 हजार रुपये की सुपारी लेकर कर दी थी. इसमें भी वह दो साल जेल में रहा और 2015 में जमानत पर छूटा. 2016 में सोमल की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था. सीतामढ़ी में डीडब्ल्यूडी शुभ नारायण दत्त की हत्या में भी रामजी राय आरोपित रहा है.वायरल हो रहा जिम्मेदारी लेने वाला एक पत्र
सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें विकास झा जिंदाबाद के नारे लगाये गये हैं. साथ ही यह लिखा गया है कि मैं प्रवक्ता राज झा आप सभी मीडिया को सूचित करता हूं कि 16 अगस्त को पटना फोर्ड सर्विस सेंटर के पास कुख्यात अपराधी रामजी राय की हत्या की जिम्मेदारी लेता हूंं. सीतामढ़ी डुमरा कल्याण पदाधिकारी की हत्या एवं व्यवसायी व आमजन में व्याप्त रामजी के डर को खत्म करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल पत्र की पुष्टि नहीं करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है