12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : आज शुरू होगी नौ बड़े नालों की उड़ाही, मैकेनाइज्ड क्लिनिंग मशीनों का होगा उपयोग

शहर के नौ बड़े नालों की उड़ाही सोमवार से शुरू हो जायेगी. इसमें मैकेनाइज्ड क्लिनिंग के बड़े मशीनों का इस्तेमाल होगा.

संवाददाता, पटना : शहर के नौ बड़े नालों की उड़ाही सोमवार से शुरू हो जायेगी. इसमें मैकेनाइज्ड क्लिनिंग के बड़े मशीनों का इस्तेमाल होगा. पटना नगर निगम द्वारा हर वर्ष तीन बार रोस्टर बना कर नालों की उड़ाही की जाती है, ताकि जलनिकासी बेहतर ढंग से हो. ठंड के दौरान रोस्टर के अतिरिक्त इस बार दिसंबर से नाला उड़ाही शुरू की जा रही है. इससे नालों की सफाई बेहतर रहेगी. पटना नगर निगम द्वारा इस अभियान के दौरान नाला उड़ाही की प्रतिदिन समीक्षा भी की जायेगी. नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिया है.

क्विक रिस्पांस टीम के माध्यम से दूर की जाती आमजनोंं की शिकायत

क्विक रिस्पांस टीम के माध्यम से शहर के विभिन्न समस्याओं सफाई, स्ट्रीट लाइट, जलनिकासी, खुले मैनहोल की समस्या को दूर किया जाता है. इसके लिए अंचल और वार्ड स्तर पर पदाधिकारी द्वारा मॉनीटरिंग की जाती है.

टोल फ्री नंबर 155304 और वाट्सएप चैटबॉट पर करें शिकायत

पटना नगर निगम द्वारा टोल फ्री नंबर 155304 पर कॉल करके और वाट्सएप चैट बोट नंबर 9264447449 पर मैसेज के जरिये आमजनों की समस्या को दूर किया जाता है. पटना नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम में इसके लिए इसके लिए तीन पालियों में बांट कर कर टीम तैनात है, जो 24 X 7 एक्टिव रहता है, जिस पर नाला उड़ाही समेत किसी भी तरह की शिकायत किसी भी समय दर्ज करायी जा सकती है.

इन नालों की होगी उड़ाही

1.सैदपुर नाला2.बांकीपुर 3.आनंदपुरी नाला 4.कुर्जी नाला 5.मंदिरी नाला 6.सर्पेंटाइन नाला 7.बाकरगंज नाला

8.बाइपास नाला कंकड़बाग

9.योगीपुर नाला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें