तीन जिलों में पेयजल आपूर्ति होगी बेहतर

राज्य में पटना, अरवल, और जहानाबाद जिलों में पेयजल आपूर्ति को बेहतर किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 12:52 AM
an image

संवाददाता, पटना

राज्य में पटना, अरवल, और जहानाबाद जिलों में पेयजल आपूर्ति को बेहतर किया जायेगा. साथ ही पटना मुख्य नहर और आरा मुख्य नहर के पुनर्स्थापन आर लाइनिंग कार्यों को समय पर पूरा किया जायेगा. इनके साथ ही अन्य योजनाओं को लेकर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इसमें विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल सहित अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे. इस बैठक में बदुआ और खड़गपुर जलाशय को गंगा नदी के अधिशेष जल से भरने की योजना पर भी विचार-विमर्श हुआ. इस दौरान कोसी-मेची नदी जोड़ योजना की वर्किंग डीपीआर की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. विभिन्न नदियों पर स्थित तटबंधों के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण, और पक्कीकरण से संबंधित कुल 20 योजनाओं पर भी चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version