सड़क पर कील फेंक ट्रक को पंचर कर चालक व खलासी को बंधक बना लूटपाट

मसौढ़ी. पटना-गया मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-01 के धनरूआ थाना स्थित देवकुली के पास शनिवार की देर रात बदमाशों ने सड़क पर कील फेंक ट्रक को पंचर कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:24 PM

मसौढ़ी. पटना-गया मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-01 के धनरूआ थाना स्थित देवकुली के पास शनिवार की देर रात बदमाशों ने सड़क पर कील फेंक ट्रक को पंचर कर दिया. इस दौरान चालक व खलासी को बंधक बना लिया और उनसे नकदी समेत फोन से 26 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिया. इस दौरान बदमाशों ने चालक व खलासी के साथ मारपीट भी की. बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद सड़क पर आये और दूसरे वाहन के चालकों की मदद से घटना की सूचना धनरूआ पुलिस को दी. इधर कुछ ही दूरी पर गश्त कर रही धनरूआ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. ट्रक चालक नालंदा के चंडी थाना स्थित कांदु पीपरा निवासी राकेश कुमार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि मुजफ्फरपुर से मुर्गी दाना लोड कर ट्रक गया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इस दौरान बदमाशों ने चालक के पास रहे 17 हजार नकदी ले ली फिर उसके पे फोन पर रहे कुल छह हजार ट्रांसफर करा लिया. इसके बाद चालक से मालिक को फोन करा पैसा मंगाने का दबाव बनाया. चालक ने अपने मालिक को फोन कर ट्रक खराब होने की बात कह पैसा भेजने को कहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की बातों को मालिक समझ गया बावजूद तीन हजार रुपया भेज दिया. इधर मालिक द्वारा तीन हजार रुपये मात्र आने से नाखुश बदमाशों ने पहले चालक व खलासी की पिटाई कर डाली और जाते-जाते तीन हजार रुपया भी ट्रांसफर करा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपने आप में लूट का नया तरीका बदमाशों ने अपनाया है. पुलिस छानबीन कर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version