Loading election data...

आयकर अधीक्षक के ड्राइवर ने जय महाकाल का पहले गमछा लपेटा, फिर टैक्स असिस्टेंट पर तलवार से किया हमला

आयकर भवन में आयकर अधीक्षक के ड्राइवर ने जय महाकाल का जयघोष करते हुए टैक्स असिस्टेंट पर तलवार से हमला कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल टैक्स असिस्टेंट को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 1:23 AM

संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के आयकर भवन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आयकर अधीक्षक के ड्राइवर ने जय महाकाल का जयघोष करते हुए टैक्स असिस्टेंट पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना उस वक्त हुई, जब इनकम टैक्स कार्यालय में ज्ञान कक्ष के उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा था. मौके पर आयकर डिपार्टमेंट के सभी बड़े आला अधिकारी पहुंचे हुए थे. इसी दौरान ड्राइवर ने पहले अपना कपड़ा उतारा, फिर जय महाकाल का गमछा लपेटा और फिर तलवार से टैक्स असिस्टेंट पर हमला कर दिया. इस घटना में टैक्स असिस्टेंट गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस मामले में आयकर अधीक्षक के ड्राइवर सुमन ठाकुर को कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपित ड्राइवर समस्तीपुर जिले का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपित के पास से तलवार भी बरामद कर ली है. वहीं, घायल टैक्स असिस्टेंट प्रमोद कुमार को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पहले अंगुली काटी, फिर गर्दन और शरीर पर किया ताबड़तोड़ हमला

अभी समारोह में लोग कुछ समझ पाते, तब तक ड्राइवर सुमन ठाकुर ने तलवार से हमला कर टैक्स असिस्टेंट प्रमोद कुमार की अंगुली काट ली. इस दौरान उसने गर्दन व बाह पर भी हमला किया. पीड़ित प्रमोद कुमार ने बताया कि दोपहर लगभग दो बजे समारोह चल रहा था, तभी ड्राइवर सुमन ठाकुर महाकाल का गमछा लपेटे तलवार हाथ में लिये पहुंच गया. अभी कुछ समझ पाते, उससे पहले जय महाकाल बोलते हुए पहला हमला गर्दन पर किया, जिसमें बाल-बाल बचे. दूसरी बार अंगुली काट ली और तीसरी बार बाह पर हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version