Patna : रात में प्रेमिका से मिलने गये चालक की पीट-पीट कर हत्या

एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात प्रेमिका से मिलने गये एक कार चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. वह मूलरूप से गया का रहने वाला है़ पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को उठाया है़

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 1:12 AM

संवाददाता, पटना : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात प्रेमिका से मिलने गये एक चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. चालक की पहचान 42 साल के मो हुसैन उर्फ राजू के रूप में हुई है. वह मूलरूप से गया का रहने वाला है, लेकिन राजीव नगर में पत्नी के साथ किराये पर रहता था. सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे एयरपोर्ट थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एयरपोर्ट मुसहरी के पास एक युवक घायल पड़ा हुआ है. पुलिस पहुंची और युवक को अस्पताल ले जा रही थी. अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया. थानेदार विनोद पीटर ने कहा कि राजू की पीट पीटकर हत्या की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. घटना की जानकारी राजू के परिजनों को दे दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है.

प्रेमिका ने बुलाया था मिलने, घर वालों ने देखा और चोर-चोर का कर दिया हल्ला

मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका के बुलावे पर राजू उसके घर पर मिलने पहुंचा था. मो राजू का प्रेम प्रसंग एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से चल रहा था. प्रेमिका दाई का काम करती है. इधर घर वालों की नींद खुल गयी और घर वालों ने चोर-चोर का शोर मचा दिया. इसके बाद मुहल्ले वाले जमा हो गये और मो राजू को पकड़ लिया. लोगों ने राजू की बेरहमी से पिटाई कर दी. जब वह बेहोश होकर गिर गया, तब लोगों ने उसे उठाकर मुसहरी के पास फेंक दिया और सभी वहां से फरार हो गये. मो राजू जिस महिला से मिलने पहुंचा था, पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. उसके घर वाले और पड़ोसी सभी फरार चल रहे हैं.

कार से हुई युवक की पहचान, गया में रह रही है पत्नी

पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास छानबीन शुरू की, तब पुलिस को मुसहरी के पास ही एक कार मिली. कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से पुलिस को कार मालिक का मोबाइल नंबर मिला. इसके बाद पता चला कि मो राजू बेऊर इलाके के रहने वाले सन्नी नाम के व्यक्ति की कार चलाता था. सन्नी से बात होने के बाद राजू की पहचान हुई. जांच के दौरान पता चला कि राजू की पत्नी कुछ दिनों से गया में रह रही थी. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version