कार में फंसी सात साल की मासूम को आधा कीलोमीटर तक घसीटता गया चालक, ग्रामीणों के शोर मचाने पर बची जान
बुधवार की रात दनियावां-फतुहा एनएच 30ए बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. रात पौने आठ बजे के करीब नयका रोड के पास एक अनियंत्रित कार ने सड़क पार कर रही सात साल की बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. बच्ची कार में फंसी रह गई. जिसे कार चालक करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया. जिसे जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बुधवार की रात दनियावां-फतुहा एनएच 30ए बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. रात पौने आठ बजे के करीब नयका रोड के पास एक अनियंत्रित कार ने सड़क पार कर रही सात साल की बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. बच्ची कार में फंसी रह गई. जिसे कार चालक करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया. जिसे जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
कार चालक अनियंत्रित कार में बच्ची को घसीटते हुए काफी दूर निकल गया. जब लोगों की नजर इसपर गयी तो हंगामा मचा और फिर दनियांवा बाजार के पास चालक ने गाड़ी को रोका. बच्ची को फौरन स्थानिय पीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थित गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया.
पुलिस सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची. जिसके बाद आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कार को जब्त कर लिया गया. कार चालक का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है जो दानापुर के डिफेंस कॉलोनी शाहपुर का रहने वाला है. वहीं घायल बच्ची की पहचान फतूहा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी भरत प्रसाद की पुत्री संध्या के रूप में की गयी है.
Posted By :Thakur Shaktilochan