मसौढ़ी . धनरूआ के रास्ते रात्रि में मालवाहक वाहनों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जाना जोखिम भरा कदम साबित हो रहा है. अभी हाल ही में इस रास्ते से सरिया लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर अज्ञात अपराधियों ने सरिया सहित उसकी ट्रैक्टर लूट ली थी. इस घटना का अभी एक दिन पहले पुलिस खुलासा कर पायी थी कि सोमवार की रात्रि एक बार फिर अपराधियों ने पेंट से लदा एक पिकअप लूट लिया. सोमवार की रात चकरियापुर ट्रांसपोर्ट नगर, बड़ी पहाड़ी के रहने वाले पिकअप वैन के मालिक विजय प्रकाश ने चालक कराय पशुराय थाना के जियनचक गांव निवासी विद्यानंद राय के पुत्र चंदन कुमार को पेंट की डिलीवरी के लिए पटना से गया के लिए भेजा था. चालक चंदन कुमार रात जैसे ही धनरूआ के वीर इमलिया से आगे बढ़ा उसी वक्त एक टेंपो व एक पिकअप वैन पर सवार 10-12 की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने उसका पीछा किया और ओवरटेक पर उसकी गाड़ी रुकवाई और जबरन उसे गाड़ी से खींचकर उतार लिया. इसके बाद उनलोगों ने उसे दरधा नदी के किनारे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिये और उसे वहीं छोड़ उसकी पेंट लदी पिकअप वैन लेकर सभी फरार हो गये. इधर देर रात करीब डेढ़ बजे चालक चंदन कुमार किसी तरह खुद से रस्सी खोल किसी ग्रामीण के सहयोग से इसकी सूचना धनरूआ पुलिस को दी. पिकअप वैन का मालिक विजय प्रकाश ने धनरूआ थाना पहुंच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि उक्त पिकअप भान में 4 -5 लाख का पेंट था. थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि घटना के आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है