Loading election data...

Bihar News: बिहटा में ट्रक और ऑटो की टक्कर में चालक की मौत, छह लोग हुए घायल

ट्रक चालक और उपचालक दोनों शराब के नशे में धुत थे और काफी तेज गति से ट्रक को मनेर से बिहटा की ओर ले जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो में टक्कर मार दी. आमने-सामने हुई टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में सात लोग जख्मी हो गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2022 9:07 PM

बिहटा . बिहटा-मनेर (एनएच 30) मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कोरहर गांव के समीप ऑटो पर सवार श्राद्धकर्म से लौट रहे एक ही परिवार के छह लोग ट्रक के टक्कर से जहां घायल हो गये. वहीं ऑटो चालक अमरुधीया टोला निवासी जमाई पासवान का पुत्र पंचम पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी. आमने-सामने हुई टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में ऑटो चालक समेत सात लोग जख्मी हो गये थे. सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्राथमिक उपचार के बाद सात में से पांच लोगों को पटना रेफर कर दिया गया, जिनमें इलाज के दौरान ऑटो चालक की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, वहीं उपचालक को ग्रामीणों के मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, ऑटो सवार पर सवार हो एक ही परिवार के छह लोग बिहटा से मनेर की ओर श्राद्धकर्म से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. ट्रक चालक और उपचालक दोनों शराब के नशे में धुत थे और काफी तेज गति से ट्रक को मनेर से बिहटा की ओर ले जा रहे थे.

दुर्घटना में घायलों की पहचान देवकुली मुसहरी निवासी स्व.दिनेश मांझी की पत्नी सीता देवी, नौबतपुर थाना क्षेत्र के पितवास गांव निवासी बड़े मांझी की पत्नी झुनिया देवी, बभनलई गांव निवासी सखी चंद मांझी का पुत्र रुदल मांझी, बड़े मांझी का पुत्र करन कुमार, सृष्टि कुमारी एवं विक्की कुमार है, जबकि ऑटो चालक अमरुधीया टोला निवासी जमाई पासवान का पुत्र पंचम पासवान की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर और बेगूसराय में एसवीयू की कार्रवाई, डीएएसओ के पास मिली करोड़ों की अवैध संपत्ति

थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि कोरहर गांव के समीप ट्रक और ऑटो की टक्कर में सात लोग जख्मी हुए थे, जिनमें ऑटो चालक की मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक के उपचालक को पकड़ लिया गया है. फिलहाल दोनों वाहनों को जब्त कर आगे कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version