सैदपुर नहर में इ-रिक्शा लेकर गिरा चालक, तैर कर बचायी जान
पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मणपुर कोईरी टोला मुहल्ला में देवी स्थान से 200 मीटर पूरब इ-रिक्शा सैदपुर नहर में गिर गया.
पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मणपुर कोईरी टोला मुहल्ला में देवी स्थान से 200 मीटर पूरब इ-रिक्शा सैदपुर नहर में गिर गया. सुखद बात यह रही कि इ-रिक्शा में कोई सवारी नहीं थी. चालक ने भी तैर कर अपनी जान बचायी. स्थानीय लोगों की मदद से नाले में गिरे इ-रिक्शा को बाहर निकाला. बताया जाता है कि इ-रिक्शा चालक संजय कुमार सिन्हा घर से इ-रिक्शा लेकर पश्चिम की तरफ जा रहा था. पश्चिम की तरफ से पिकअप वैन आ रहा था. पिकअप वैन को साइड देने के दौरान घेरा विहीन सैदपुर नहर नाले में चालक की ओर से संतुलन खोने की स्थिति में इ-रिक्शा के साथ नहर में गिर गया. सुखद बात यह रही कि चालक नाले से तैर कर बाहर निकल आया. जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप मेहता, उपाध्यक्ष सलमान अख्तर व डॉ एकबाल अहमद पटना नगर निगम के निगमायुक्त व बुडको के एमडी से बैरिकेडिंग नाले के उत्तर दिशा में कराने की मांग की है. नेताओं का कहना है कि नगर विकास विभाग और बुडको की संवेदनहीनता की वजह से घेरा विहीन सैदपुर नहर में लोग गिर कर जान गंवा रहे हैं. नेताओं का कहना है कि नहर को पाट कर सड़क निर्माण कार्य 259 करोड़ से आरंभ हुए एक माह बीतने को है, लेकिन अभी तक आधा किलो मीटर का कार्य धरातल पर नहीं उतरा है. ऐसे में छह किलो मीटर का निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा, कहा नहीं जा सकता है. इन लोगों ने सैदपुर नहर पर सैदपुर से लेकर लड्डू अखाड़ा गायघाट ग्रिड तक लोहे की बैरिकेडिंग कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है