पटना : दरोगा के घर पंखे से लटकी मिली ड्राइवर की लाश, YouTube से सीखा आत्महत्या का तरीका
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के मोबाइल में यू-ट्यूब से सुसाइड का तरीका सर्च किया गया है. मोबाइल की जांच के दौरान पाया गया कि यू-ट्यूब में सुसाइड के कई तरीकों को देखा गया है और बाद में फंदे से लटकने का वीडियो देखा गया.
पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस कॉलोनी स्थित सेक्टर ए पार्क के पास आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के एसआइ शंभु कुमार के घर में रविवार को ड्राइवर का फंदे से लटका शव मिला. मृत 37 वर्षीय भूषण कुमार पाल फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के करोड़ीचक के निवासी थे. वह पिछले कई साल से शंभु कुमार के यहां ड्राइवर थे. पिछले साल 17 दिसंबर को भूषण ने काम छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्हें रूम खोजने को कहा था. शंभु ने भूषण को एक कमरा भी दिया था, जिसमें वह रहते थे. उसी कमरे में भूषण का शव फंदे से लटका हुआ मिला है.
YouTube से सीखा आत्महत्या का तरीका
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस पहुंची. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि फंदे से शव लटका हुआ मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि मृतक के मोबाइल में यू-ट्यूब से सुसाइड का तरीका सर्च किया गया है. मोबाइल की जांच के दौरान पाया गया कि यू-ट्यूब में सुसाइड के कई तरीकों को देखा गया है और बाद में फंदे से लटकने का वीडियो देखा गया.
जमीन से सटे हुए थे पैर, सीसीटीवी की हुई जांच
चचेरे भाई माही राज ने भूषण के शव को देख कर हत्या की आशंका जतायी है. कहा कि उनके पैर जमीन से सटे हुए थे और सबसे बड़ी बात कि जब हमलोगों ने शव को नीचे उतारा, तो पंखा चलने लगा. कोई कैसे ऑन पंखे से फांसी लगा सकता है. परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में घर में सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर को देखा है. सीसीटीवी फुटेज में भूषण शनिवार को आठ बजकर 57 मिनट में कमरे में जाते दिखे रहे हैं. इसके बाद उस कमरे की ओर कोई नहीं गया है. परिजनों ने बताया कि करीब 12 बजे यहां से सूचना दी गयी कि आपके भाई ने आत्महत्या कर ली है.
Also Read: सुपौल में हाईवे पर मिला युवक का शव, घायल अवस्था में मिले पिता, पत्नी ने जख्मी ससुर पर लगाया हत्या का आरोप
तीन साल पहले हुई थी शादी, पत्नी नहीं रहती साथ
भाई ने बताया कि तीन साल पहले शादी हुई थी. करीब एक महीने में ही पत्नी छोड़ कर मायके चली गयी. इसके बाद कभी नहीं आयी. शनिवार को वह अपने घर करोड़ीचक गये थे. वहां लोगों से बात भी की, फिर लौट गये. वहीं, एसआइ के घर में रहने वाले ने बताया कि भूषण ने 17 दिसंबर को काम छोड़ दिया था, लेकिन यही रहते थे और दूसरी जगह पर नौकरी की तलाश कर रहे थे. नौकरी छोड़ने का कारण यह था कि पहले भूषण को 10 हजार रुपये दिये जाते थे, लेकिन उन्होंने 15 हजार रुपये देने को कहा था और नहीं देने पर उन्होंने काम छोड़ दिया.