Patna News : रंगदारी नहीं देने पर एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या
पीएमसीएच के पास जेपी गंगापथ पर बुधवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों ने एंबुलेंस चालक विनय कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने पहले मारपीट की और फिर सीने व गर्दन में गोली मार दी़
संवाददाता, पटना : पीएमसीएच के पास जेपी गंगापथ पर बुधवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों ने एंबुलेंस चालक विनय कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. बाइक सवार दो अपराधी आये और एंबुलेंस चालक के साथ पहले मारपीट की और फिर उसके सीने व गर्दन में गोली मार कर गंगापथ के रास्ते फरार हो गये. घटना के वक्त मौके पर कई सारे एंबुलेंस चालक मौजूद थे, लेकिन गोली चलते ही मौके से सभी फरार हो गये. मृत विनय मूल रूप से हजारीबाग के इचाक का रहने वाला था. पटना में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाइ टोला में परिवार के साथ रहता था. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पीएमसीएच की इमरजेंसी में उसे भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह के साथ पीरबहोर थाने की पुलिस भी पहुंची. टाउन डीएसपी ने बताया कि घटना की शुरुआती जांच में रंगदारी का विवाद सामने आ रहा है. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जायेगी.
रूबन हॉस्पिटल से कुछ दिन पहले ही आया था पीएमसीएच
मिली जानकारी के अनुसार विनय काफी दिनों तक रूबन हॉस्पिटल में एंबुलेंस चलाता था. उसका अपना एंबुलेंस था. कुछ दोस्तों के कहने पर वह पीएमसीएच में एंबुलेंस लेकर चला गया. अभी कुछ दिन पहले ही आया था. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पत्नी संगीता दो छोटे-छोटे बच्चाें को लेकर पीएमसीएच पहुंची. जैसे ही उसे पता चला कि विनय की मौत हो गयी है, वह वहीं बेहोश हो गयी. आठ साल और चार साल के दो बच्चे दिव्यांशु और प्रियांशु हैं. दोनों भी अपनी मां को रोता देख कर जोर-जोर से रोने लगे.एंबुलेंस से विनय को निकाला और पीटना शुरू कर दिया
जानकारी के अनुसार पूरी घटना के पीछे किसी लाइनर की भूमिका है. घटना रात 9:50 बजे की है. एंबुलेंस लेकर वह पीएमसीएच के पीछे गेट के पास लेकर पहुंचा. एंबुलेंस में वह बैठा ही था कि बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे. दोनों अपराधियों के हाथ में हथियार थे. दोनों ने पूछा कि तुम विनय हो. उसने कहा -हां. इसके बाद दोनों अपराधियों ले उसे खींच कर बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद वह भागने लगा, तो अपराधियों ने सीने और गर्दन में दो गोली मार दी.पूर्व में भी रंगदारी, पार्किंग और मरीज बैठाने को लेकर हो चुकी है घटना
मालूम हो कि पीएमसीएच में एंबुलेंस चालकों के बीच शुरू से ही वर्चस्व की लड़ाई चलती आ रही है. अगर एंबुलेंस चलाना है, तो रंगदारी देनी होगी. कौन कहां पार्किंग करेगा, इसके लिए भी कई बार विवाद और फायरिंग की घटना हो चुकी है. यही नहीं, मरीज ले जाने को लेकर आपस में एंबुलेंस चालक भीड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है