सूबे के 17 डाक मंडल में चालक की होगी भर्ती, 12 तक आवेदन का मौका
डाक विभाग (बिहार सर्किल) के 17 डिविजन में चालक भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है
संवाददाता, पटना
डाक विभाग (बिहार सर्किल) के 17 डिविजन में चालक भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हर डिवीजन में एक- एक चालक भर्ती के लिए आवेदन निकाला गया है. सामान्य वर्ग के लिए 17 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक व अनुसूचित जनजाति के लिए एक पद के लिए आवेदन निकाला गया है. डिवीजन या यूनिट की आवंटन योग्यता सह वरीयता के आधार पर किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार सीधी भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2025 है. अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in का सहारा ले सकते हैं.—————-
इन 17 डिविजन में की जायेगी भर्ती
मंडल और इकाई : परिमंडलीय कार्यालय, पटना मंडल, गया मंडल, भोजपुर मंडल, मेल मोटर सेवा (पटना), रोहतास मंडल, भागलपुर मंडल, बेगूसराय मंडल, मुंगेर मंडल, पूर्णिया मंडल , सहरसा मंडल, उत्तरी क्षेत्र , पीटीसी दरभंगा, मुजफ्फरपुर मंडल, सारण मंडल, मोतिहारी मंडल और दरभंगा मंडल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है