वाहन चालकों व परिजनों को मिलेगा बीमा योजना का लाभ
राज्य में व्यवसायिक वाहन चालकों सहित उनके परिवार को भी चिकित्सीय सुविधा व विभिन्न बीमा का लाभ मिलेगा.
संवाददाता, पटना राज्य में व्यवसायिक वाहन चालकों सहित उनके परिवार को भी चिकित्सीय सुविधा व विभिन्न बीमा का लाभ मिलेगा. वाहन चालकों को भारी मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण तथा रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके लिए सरकार परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही सीएम वाहन चालक कल्याण योजना 2024 लागू करेगी. योजना से निबंधित होने के बाद चालक व परिवार पांच लाख तक मुफ्त इलाज करा पायेगा. परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि योजना के तहत आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना सीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा से जोड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है