वाहनों की जांच से आक्रोशित हुए चालक, पुलिस पर किया पथराव
Patna News : परिवहन विभाग की ओर से बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर करमलीचक के पास ओवरलोडेड वाहनों की जांच से आक्रोशित वाहन चालकों ने सोमवार को सड़क जाम कर हंगामा किया.
प्रतिनिधि, पटना सिटी
परिवहन विभाग की ओर से बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर करमलीचक के पास ओवरलोडेड वाहनों की जांच से आक्रोशित वाहन चालकों ने सोमवार को सड़क जाम कर हंगामा किया. चालकों का कहना था कि जांच के नाम पर अवैध वसूली विभाग की ओर से की जा रही है. सड़क जाम और हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाइपास थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, तो चालकों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख कर मौके पर दूसरे थानों की पुलिस को बुलाया गया. इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे वाहन चालकों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि हंगामा करने के मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. डीटीओ उपेंद्र पाल ने बताया कि मामले में जांच का आदेश एडीटीओ को दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी. चालकों ने बताया कि सुबह दस बजे के बाद परिवहन विभाग की टीम ओवर लोडेड पिकअप व अन्य वाहनों की जांच के लिए पहुंची व जांच शुरू की. साढ़े 11 बजे तक जांच की प्रक्रिया जारी रहने से चालक आक्रोशित होने लगे. इस दौरान एचएच को जाम कर दिया. चालकों का आरोप है कि जांच के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. विरोध कर रहे वाहन चालकों से परिवहन विभाग के अधिकारियों की तीखी झड़प हुई. स्थिति को देख जांच टीम ने बाइपास थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही बाइपास थाने की पुलिस भी पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही वाहन चालक पथराव करने लगे. इसके बाद अन्य थानों की पुलिस को बुला चालकों को खदेड़ा और भगाया. गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में लगा जाम, लोगों को हुई परेशानी, स्कूली बच्चे फंसे पटना. सोमवार को गांधी मैदान सहित कई इलाकों में जाम की स्थिति रही. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. न्यू बाइपास, ओल्ड बाइपास, भूतनाथ रोड, कांटी फैक्ट्री रोड में जाम लग गया. इस दौरान स्कूलों की छुट्टी होने के बाद स्थिति और खराब हो गयी. इससे स्कूली बस भी फंस गये. बताया जाता है कि बाइपास थाना और टोल प्लाजा के बीच में पिकअप वाहन के फाइन करने के विरोध में सड़क जाम करने का असर न्यू बाइपास पर पड़ा. टोल प्लाजा की ओर वाहनों का परिचालन बंद हो गया और न्यू बाइपास पर जाम की स्थिति हो गयी. कई स्कूलों के वाहन भी इस जाम में फंस गये. इसके बाद लोगों ने ओल्ड बाइपास व उसे जोड़ने वाले पथ कांटी फैक्ट्री रोड व भूतनाथ रोड का सहारा लिया. गांधी मैदान के चारों ओर जाम की स्थिति थी. सेंट जोसेफ काॅन्वेंट, संत जेवियर स्कूल के बच्चों की छुट्टी हो गयी और उनकी बसें भी जाम में फंस गयीं. इसके कारण लोगों के साथ ही बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसका असर अशोक राजपथ पर भी देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है