बिहार परिवहन विभाग अब लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है. बिहार में वाहन चालकों की मनमानी अब उन्हें महंगी पड़ रही है. सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करने पर परिवहन विभाग ने वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करना शुरू कर दिया है. इस साल के तीन महीने में ही विभाग ने 215 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया में है. इसकी अनुशंसा की जा चुकी है.
बिहार में परिवहन विभाग ने अब दंड का तरीका सख्त कर दिया है. पहले केवल जुर्माना वूसलने वाला परिवहन विभाग अब हेल्मेट और गाड़ी के कागजात को ही नहीं बल्कि सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर भी सख्त है. सड़क नियमों को तोड़ने वाले गाड़ी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मी कर रहे हैं. सामान्य तौर पर जांच के अलावा दुर्घटना होने के दौरान भी अब लापरवाह चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किये जा रहे हैं.
बिहार के कई जिलों में यह अभियान चल रहा है. जनवरी से मार्च तक बिहार के कई जिलों को मिलाकर जनवरी से मार्च के बीच 215 चालकों के लाइसेंस रद्द किये जा चुके हैं. लाइसेंस निलंबन में सबसे आगे नालंदा जिला है जहां 37 चालकों के लाइसेंस रद्द किये गए हैं. पटना में 23 चालकों के लाइसेंस रद्द किये गये. वहीं सीवान, गोपालगंज, सहरसा समेत कई अन्य जिले ऐसे भी हैं जहां अभी तक ऐसी कार्रवाई नहीं की गई है.
कटिहार में 20, भागलपुर में 14 और सारण में 13 चालकों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई है. परिवहन विभाग का मानना है कि नियमों का पालन सख्ती से कराने के लिए की जा रही कार्रवाई से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी और लोग इसे लेकर जागरुक होंगे.