शाम को बूंदा-बांदी, पांच दिनों तक ठंड से राहत
पटना और आसपास के क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं. शहर व आसपास के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान एक समान बना रहेगा और पारे में कोई वृद्धि नहीं होगी.
संवाददाता, पटना
पटना और आसपास के क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं. शहर व आसपास के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान एक समान बना रहेगा और पारे में कोई वृद्धि नहीं होगी. वहीं, सुबह-शाम मध्यम से घना कोहरा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. रविवार को शहर में दिन में धूप रहने से अधिकतम पारा 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4.6 डिग्री वृद्धि के साथ 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, दोपहर बाद से मौसम में आंशिक परिवर्तन हुआ. हल्के बादल छाने से शाम को थोड़ी गरमाहट बढ़ी, जबकि शाम साढ़े सात बजे के लगभग शहर के कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी हुई, जिससे मौसम सामान्य हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है