बाढ़. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल रेल के महाप्रबंधक एवं सीनियर डीसीएम सहित दानापुर के तमाम रेल के आलाधिकारी गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे के आसपास बाढ़ रेलवे स्टेशन पर गरुड़ स्पेशल ट्रेन से बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचे. स्टेशन पर उतरने के बाद सबसे पहले उन्होंने ऊपरी पुल के जर्जर हालात का निरीक्षण करते हुए यथाशीघ्र पुल की रिपेयरिंग कराने का आदेश दिया और फिर मुख्य द्वार से होते हुए अमृत महोत्सव योजना के तहत बाढ़ रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य का निरीक्षण किया. 15 मिनट तक स्टेशन का जायजा लेने के बाद सुरक्षित ट्रेन से मोकामा की ओर रवाना हो गए. इस दौरान आरपीएफ के जवान और पदाधिकारी बाढ़ स्टेशन पर तैनात दिखे. स्टेशन प्रबंधक जीपी सिंह और सीटीआइ मनोहर पासवान अधिकारी के साथ निरीक्षण के दौरान साथ दिखे. ऊधर, दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी गुरुवार को बख्तियारपुर जंक्शन पहुंचे और पैनल व रिले रूम सहित स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. साथ स्टेशन की साफ-सफाई का भी उन्होंने निरीक्षण किया. मौके पर स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार व आरपीएफ प्रभारी जवाहर प्रसाद सहित सभी रेलकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है